4 तरीकों से फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें 2024 मे ।बिना कुछ डिलीट किया फोन की स्टोरेज को खाली करे?
फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें अक्सर हम जब नया फोन लेकर आते हैं। तो फोन की स्टोरेज पूरी खाली रहती है। इस वजह से हमारा नया फोन काफी अच्छा चलता है। और हैंग नहीं मारता लेकिन धीरे-धीरे उसे फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है। और फोन की चलने की स्पीड काफी कम हो जाती है।
ऐसे में हम फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल करते हैं। हम अपनी फोटो और वीडियो को भी डिलीट कर देते हैं। लेकिन उसके बाद भी हमको वह स्पेस नहीं मिल पाता जो कि हमको मोबाइल में चाहिए।
कुछ ऐसे तरीके हैं? जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन की स्टोरेज को बहुत आसानी से खाली कर सकते हैं। इसमें ना तो हमको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी न हमारे फोन को रिसेट करने की जरूरत पड़ेगी।
हमारे मोबाइल में ही कुछ ऐसी सेटिंग रहती है। जिनका इस्तेमाल करके हम हमारे फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। जो भी फालतू की चीज हैं। जिनकी हमको कभी जरूरत ही नहीं पड़ती उसको हम डिलीट कर देंगे।
मोबाइल की स्टोरेज खाली करने के 4 आसान तरीके
1.अपने मोबाइल की कैश मेमोरी को क्लियर करें
डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना है।
सेटिंग में आपको एक (storage) स्टोरेज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको (cached data) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जब आप क्लिक करोगे तो आपको clear cached data) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर दो से तीन बार क्लिक करना हैं।
जब आप clear cached data कर दोगे तो आपके फोन में काफी स्टोरेज बढ़ जाएगा क्योंकि हमारा पुराना cached data सेव रहता है।हम उसको डिलीट नहीं करते। इस कारण हमारा फोन हैंग होने लगता है।
2. व्हाट्सएप की स्टोरेज को क्लियर डाटा करें
अक्सर हम लोग व्हाट्सएप को चलते हैं। उसमें कई सारे ग्रुप बने होते हैं। अक्सर हम ग्रुप में डेली कोई ना कोई पोस्ट लोग डालते रहते हैं। लेकिन हम पोस्ट को डिलीट नहीं करते
इस बात का आपको ध्यान रखना है,कि हमारे फोन में जितने भी ग्रुप हैं। वह सभी हमारे फोन की स्टोरेज को कम करते हैं। जो भी जरूरत की फोटोस वीडियो या कोई जरूरी सूचना पढ़ने के बाद यदि जरूरी है तो अपने पास रखें नहीं तो हफ्ते में एक बार आपको व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लियर डाटा करना चाहिए।
3. जिन एप्स का इस्तेमाल कभी नहीं कर रहे उनको डिलीट करें
अक्सर हमारे फोन में ऐसे कई सारे ऐप्स होते हैं। जिसे हम कभी भी इस्तेमाल नहीं करते लेकिन हो सकता है। कोई कारण बस हमने कभी डाउनलोड किया है। लेकिन काम निकल जाने के बाद हम उस ऐप को डिलीट नहीं करते।
जब डिलीट नहीं करते तो वह हमारा data को एकत्रित करता है। और साथ ही हमारे नेट बैलेंस भी बैकग्राउंड पर चलता है। जिससे net बैलेंस भी कम होता है। और हमारे फोन की स्टोरेज बढ़ती जाती है।
ऐसे एप्स यदि आपके फोन में है। तो आपको उन एप्स को डिलीट कर देना है। जिससे काफी अधिक मात्रा में हमारे फोन का स्टोरेज बढ़ जाएगा क्योंकि यह ऐप बहुत ज्यादा एमबी (MB)कंज्यूम करते हैं।
4. ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट करें
अक्सर आपने यह सोचा होगा कि जब हम गूगल पर कोई जानकारी सर्च करते हैं। तो वह search history, हमारे फोन में हमेशा save हो जाती हैं। यहां तक कि आप जिस ब्राउज़र से सर्च करते हैं। उसे ब्राउज़र में सर्च हिस्ट्री हमेशा सेब होती है
और हम उसको कभी डिलीट नहीं करते इससे हमारे फोन स्टोरेज बढ़ जाती है और फोन की चलने की स्पीड बहुत कम हो जाती है
गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं। लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं। आपने अभी तक अपने मोबाइल में जो भी सर्च किया है। वह सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कैसे करना है? पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया।
Bina kuch delete kiye storage kaise khali kare
ऊपर बताए गए 4 तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना कुछ डिलीट किया फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं इसके साथ ही आपका फोन काफी अच्छा चलने लगेगा और आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।
जो लोग भी अपने फोन की स्टोरेज से परेशान है? स्टोरेज बार-बार full हो जाती है। बताया गये तरीको का इस्तेमाल करके सप्ताह में या फिर महीने में आप अपने फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते।
Mobile ka storage kaise badhaye step by step
ऊपर जो आपको पांच तरीके बताए गए हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप मोबाइल चलाने मे हो रही प्रॉब्लम भी समाप्त हो जाएगी।
इसके साथ ही आपको यदि storage space running out solution भी मिल जाएगा आपके फोन की स्पीड अच्छी हो जाएगी इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने फोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष- आज की इस पोस्ट में हमने जाना की हमारे फोन की भरी हुई स्टोरेज को कैसे खाली कर सकते हैं। जिससे हमारे फोन की स्पीड अच्छी बनी रहे और हमारा फोन कभी हैंग ना हो।