INHINDE

sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Thursday, November 7, 2024

11:43 PM

10 लाख का लोन बिना गारंटी के प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना कैसे भरे फार्म पूरी जानकारी?

प्रत्येक वर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को लोन दिया जाएगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी गई। इसमें हायर एजुकेशन के लिए 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।


विद्या लक्ष्मी योजना में लोन लेने के लिए कुछ विशेष नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा। उसमें सबसे पहले आपके परिवार की आय ₹8 लाख रुपये वार्षिक से कम होनी चाहिए। 



PM Vidyalaxm Yojana in hindi


केंद्र सरकार की तरफ से एक नई योजना की शुरुआत की गई है PM Vidyalaxm Lone Yojana  इसमें जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा गुणवत्ता वाले संस्थान में अपना ऐडमिशन (दाखिल) लेता है। तो उसकी फीस तथा पढ़ाई के अन्य खर्चो के लिए सरकार ने बिना गारंटी के 7.5 लाख रुपए एजुकेशन के लिए देने की योजना शुरुआत की है। 


कैबिनेट मीटिंग में लिए गए Pm Vidyalaxm Yojna फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव द्वारा दी गई है। 





Pm Vidya Lakshmi Yojana Eligibility in hindi ( पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पात्रता नियम शर्ते


1. जिन छात्रों के परिवार की आय 8 लाख रुपये सालाना से कम है। वह छात्रा से योजना का लाभ ले सकते हैं। 

2.सरकार 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी देगी। 


3.जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा गुणवत्ता वाले संस्थान में अपना ऐडमिशन (दाखिल) लेता है। वो NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 में आना चाहिए और वो सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए। 



4. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ प्रतिवर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को ही मिलेगा। 



Pm vidya lakshmi yojana apply online. 


1. सबसे पहले आपको vidyalakhmi पोर्टल पर जाना है। 

2.अब आपको सबसे पहले नाम- कृपया छात्र का नाम 10वीं कक्षा की मार्कशीट के अनुसार या अपने ऋण आवेदन के साथ संलग्न मार्कशीट के अनुसार दर्ज करें।


3.मोबाइल नंबर- एक वैध मोबाइल नंबर दर्ज करें। छात्र अपने माता-पिता/अभिभावक का मोबाइल नंबर दे सकते हैं




4.ईमेल आईडी- एक वैध ईमेल आईडी दर्ज करें। ईमेल आईडी को बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी आवश्यक संचार इसी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।


5. Pm Vidya Lakshmi From भरने के बाद समस्त जानकारी को आईडी पासवर्ड सेव कर ले जब आप log in  करोगे तो आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। 

Saturday, March 2, 2024

11:03 PM

4 तरीकों से फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें 2024 मे ।बिना कुछ डिलीट किया फोन की स्टोरेज को खाली करे?

फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें अक्सर हम जब नया फोन लेकर आते हैं। तो फोन की स्टोरेज पूरी खाली रहती है। इस वजह से हमारा नया फोन काफी अच्छा चलता है। और हैंग नहीं मारता लेकिन धीरे-धीरे उसे फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है। और फोन की चलने की स्पीड काफी कम हो जाती है। 


ऐसे में हम फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल करते हैं। हम अपनी फोटो और वीडियो को भी डिलीट कर देते हैं। लेकिन उसके बाद भी हमको वह स्पेस नहीं मिल पाता जो कि हमको मोबाइल में चाहिए। 


Mobile ka storage kaise badhaye,फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें


कुछ ऐसे तरीके हैं? जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन की स्टोरेज को बहुत आसानी से खाली कर सकते हैं। इसमें ना तो हमको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी न हमारे फोन को रिसेट करने की जरूरत पड़ेगी। 


हमारे मोबाइल में ही कुछ ऐसी सेटिंग रहती है। जिनका इस्तेमाल करके हम हमारे फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। जो भी फालतू की चीज हैं। जिनकी हमको कभी जरूरत ही नहीं पड़ती उसको हम डिलीट कर देंगे। 



मोबाइल की स्टोरेज खाली करने के 4 आसान तरीके


1.अपने मोबाइल की कैश मेमोरी को क्लियर करें



  1. डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना है। 

  2. सेटिंग में आपको एक (storage) स्टोरेज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 

  3. इसके बाद आपको (cached data) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

  4. जब आप क्लिक करोगे तो आपको clear cached data) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर दो से तीन बार क्लिक करना हैं। 

  5. जब आप clear cached data कर दोगे तो आपके फोन में काफी स्टोरेज बढ़ जाएगा क्योंकि हमारा पुराना cached data सेव रहता है।हम उसको डिलीट नहीं करते। इस कारण हमारा फोन हैंग होने लगता है। 



2. व्हाट्सएप की स्टोरेज को क्लियर डाटा करें


अक्सर हम लोग व्हाट्सएप को चलते हैं। उसमें कई सारे ग्रुप बने होते हैं। अक्सर हम ग्रुप में डेली कोई ना कोई पोस्ट लोग डालते रहते हैं। लेकिन हम पोस्ट को डिलीट नहीं करते


इस बात का आपको ध्यान रखना है,कि हमारे फोन में जितने भी ग्रुप हैं। वह  सभी हमारे फोन की स्टोरेज को कम करते हैं। जो भी जरूरत की फोटोस वीडियो या कोई जरूरी सूचना पढ़ने के बाद यदि जरूरी है तो अपने पास रखें नहीं तो हफ्ते में एक बार आपको व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लियर डाटा करना चाहिए। 


whatsapp ka storage kaise khali kare


3. जिन एप्स का इस्तेमाल कभी नहीं कर रहे उनको डिलीट करें


अक्सर हमारे फोन में ऐसे कई सारे ऐप्स होते हैं। जिसे हम कभी भी इस्तेमाल नहीं करते लेकिन हो सकता है। कोई कारण बस हमने कभी डाउनलोड किया है। लेकिन काम निकल जाने के बाद हम उस ऐप को डिलीट नहीं करते। 


जब डिलीट नहीं करते तो वह हमारा data को एकत्रित करता है। और साथ ही हमारे नेट बैलेंस भी बैकग्राउंड पर चलता है। जिससे net बैलेंस भी कम होता है। और हमारे फोन की स्टोरेज बढ़ती  जाती है। 



ऐसे एप्स यदि आपके फोन में है। तो आपको उन एप्स को डिलीट कर देना है। जिससे काफी अधिक मात्रा में हमारे फोन का स्टोरेज बढ़ जाएगा क्योंकि यह ऐप बहुत ज्यादा एमबी (MB)कंज्यूम करते हैं। 


  1.  पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं

  2.  फोटो से वीडियो कैसे बनाएं

  3.  SMS स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाये

  4. Whatsapp पर Hmm का मतलब

  5. फ्री 10 लाख का लोन विद्यालक्ष्मी योजना


4. ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट करें


अक्सर आपने यह सोचा होगा कि जब हम गूगल पर कोई जानकारी सर्च करते हैं। तो वह search history, हमारे फोन में हमेशा save हो जाती हैं। यहां तक कि आप जिस ब्राउज़र से सर्च करते हैं। उसे ब्राउज़र में सर्च हिस्ट्री हमेशा सेब होती है




और हम उसको कभी डिलीट नहीं करते इससे हमारे फोन स्टोरेज बढ़ जाती है और फोन की चलने की स्पीड बहुत कम हो जाती है 




फोन की स्टोरेज खाली कैसे करें,mobile ki storage khali kaise kare

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं। लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं। आपने अभी तक अपने मोबाइल में जो भी सर्च किया है। वह सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कैसे करना है? पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया। 


Bina kuch delete kiye storage kaise khali kare


ऊपर बताए गए 4 तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना कुछ डिलीट किया फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं इसके साथ ही आपका फोन काफी अच्छा चलने लगेगा और आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी। 




जो लोग भी अपने फोन की स्टोरेज से परेशान है? स्टोरेज बार-बार full हो जाती है। बताया गये तरीको का इस्तेमाल करके सप्ताह में या फिर महीने में आप अपने फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते। 



Mobile ka storage kaise badhaye step by step


ऊपर जो आपको पांच तरीके बताए गए हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप मोबाइल चलाने मे हो रही प्रॉब्लम भी समाप्त हो जाएगी। 


इसके साथ ही आपको यदि storage space running out solution भी मिल जाएगा आपके फोन की स्पीड अच्छी हो जाएगी इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने फोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। 


निष्कर्ष-  आज की इस पोस्ट में हमने जाना की हमारे फोन की भरी हुई स्टोरेज को कैसे खाली कर सकते हैं। जिससे हमारे फोन की स्पीड अच्छी बनी रहे और हमारा फोन कभी हैंग ना हो। 





Monday, January 8, 2024

2:05 AM

abua awas yojana list 2024 jharkhand (मोबाइल से करे अबुआ आवास योजना लिस्ट download)

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह रहे जरूरतमंद परिवारों को झारखंड राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना की शुरुआत की हैं?जिसके फॉर्म पहले ही भरे जा चुके हैं। उनकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 थी जिन लोगों ने फॉर्म भरा था वह abua awas yojana list 2024 jharkhand मैं अपना नाम चेक करना चाहते हैं? तो नीचे बताया गया है। स्टेप बाय स्टेप पड़े।


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले जरूरतमंद लोगों के जो की कच्चा मकान में और झोपड़िया में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जिनको अभी तक किसी भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के  द्वारा चलाई जा रही विभिन्न आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिला है।जो इस योजना में छूट गए थे। 


abua awas yojana list 2024 jharkhand

          

abua awas yojana list kaise check kare? 


जिनके पास अभी भी कच्चा मकान है। और अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पक्का मकान नहीं बना पाए हैं। उन लोगों को झारखंड राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों वाला पक्का मकान देने की योजना चलाई है। 


हालांकि इस योजना का फॉर्म तो पहले ही भरे जा चुके हैं। अब लोगों को यह इंतजार है,कि इस योजना में हमारा नाम आया है?कि नहीं किन-किन लोगों के लिस्ट में नाम आए हैं? और वह अपना नाम चेक करना चाहते हैं। 



हालांकि सरकार का यह कहना है कि हम झारखंड राज्य के सभी गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को 2026 तक पक्का मकान बनवाने के लिए प्रत्येक परिवार को 2,00,000 रुपये की राशि प्रदान करेंगे। 


abua awas yojana 2024 jharkhand full information in hindi



योजना का नाम  

अबुआ आवास योजना 

योजना शुरू की गई  

झारखंड मुखयमंत्री हेमंत सोरेन जी 

लाभार्थी कोन है 

झारखंड राज्य के गरीब परिवार जो कच्चे माकन में रह रहे है 

कब शुरू की गई 

77 में स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 

योजना के उदेश्य 

कच्चे माकन की जगह पर पक्के मकान देना 

आवेदन 

ऑनलाइन/ऑफलाइन

राज्य 

झारखंड


Website

Click website



जिससे गरीब परिवार अपना पक्का मकान बना सके और आने वाली परेशानियों का निवारण हो सके क्योंकि अधिक पानी और अधिक बरसात होने के कारण या फिर तेज हवा चलने से व्यक्तियों के कच्चे मकान में रहने से काफी ज्यादा आपत्तिजनक दुख का सामना करना पड़ता है। 


  1. फ्री गैस सिलेंडर योजना

  2. फ्री सिलाई मशीन योजना

  3. लाडली बहना योजना

  4. समग्र id कैसे निकले

  5. आधार कार्ड download कैसे करे 

  6. 10 लाख का फ्री लोन


इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते ही यह आवास योजना की शुरुआत की गई है। चलिए अब जानते हैं? कि जिन लोगों ने फॉर्म भरा है? और वह लिस्ट देखना चाहते हैं? अपना नाम चेक करना चाहते हैं? तो वह कैसे चेक कर सकते हैं? 


abua awas yojana list 2024 jharkhand (अबुआ आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करें) 


  1. सबसे पहले आपको https://aay.jharkhand.gov.in// वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करना है। 


  1. ओपन करने के बाद आपको दो कॉलम दिखाई देंगे जिसमें अपनी आईडी और पासवर्ड डालना( यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं) 


  1. आईडी पासवर्ड डालने के बाद पोर्टल खुल जाएगा। 

  2. खुलने के बाद उसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करना। 


  1. फिर आपको अपना जिला, तहसील ,,ग्राम पंचायत और अपना गांव सेलेक्ट करना है। 

  2. इसके बाद आपके गांव की लिस्ट ओपन हो जाएगी। 



 

Sunday, December 17, 2023

3:28 AM

[2024]अबुआ आवास योजना झारखंड फॉर्म कौन भर सकता है? पात्रता नियम और शर्तें?

गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए झारखंड राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना 2024 की शुरुआत की है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को जिनके पास कच्चे मकान है। अपना जीवन यापन कच्चे मकान तथा झोपड़िया में कर रहे हैं। उनके लिए पक्के मकान देने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गई है। 


यह योजना कई ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को लाभकारी साबित होगी। क्योंकि अभी तक ऐसी कई परिवार है, जो कि कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बरसात या आपदा के कारण कच्चे मकान में अधिक कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे परिवारों को विशेष रूप से अब Abua Awas Yojana Jharkhand का लाभ मिलेगा। 


अबुआ आवास योजना की झारखंड
image by,small house plan channel

अबुआ आवास योजना की शुरुआत कब की गई
Abua Awas Yojana Jharkhand


अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हाल ही में 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य के सभी जरूरतमंद परिवारों को जो अभी तक कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके लिए पक्के मकान बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। 


झारखंड अबुआ आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है? पात्रता नियम और शर्तें? 



अबुआ आवास योजना का फॉर्म झारखंड राज्य मैं रहने वाले लोगों के लिए शुरू कि गई है। इस योजना में वह सभी लोग पात्र होंगे जिनके पास कच्चा मकान है या फिर झोपड़िया में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 


साथ ही सरकार द्वारा चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार द्वारा अभी तक परिवार के किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या फिर अन्य आवास योजना के तहत पहले लाभ न मिला हो। 


अबुआ आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है



यदि पात्र व्यक्ति को पहले से किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ मिला है? तो ऐसे व्यक्ति को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। 


abua awas yojana full details (information in Hindi) 


योजना का नाम  

अबुआ आवास योजना 

योजना शुरू की गई  

झारखंड मुखयमंत्री हेमंत सोरेन जी 

लाभार्थी कोन है 

झारखंड राज्य के गरीब परिवार जो कच्चे माकन में रह रहे है 

कब शुरू की गई 

77 में स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 

योजना के उदेश्य 

कच्चे माकन की जगह पर पक्के मकान देना 

आवेदन 

ऑनलाइन/ऑफलाइन

राज्य 

झारखंड


Website

Click website






  1. फ्री गैस सिलेंडर योजना

  2. फ्री सिलाई मशीन योजना

  3. लाडली बहना योजना

  4. समग्र id कैसे निकले

  5. आधार कार्ड download कैसे करे 





अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करें? 
(abua awas yojana form jharkhand) 


  1. अबुआ आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन दुकान पर जाकर या फिर गूगल की मदद से भी अबुआ आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
  2. अबुआ आवास योजना का फॉर्म लेकर उसमें  सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा। 
  3. या फिर आपको फॉर्म भरना नहीं आता तो किसी अन्य पढ़े-लिखे व्यक्ति से उस फॉर्म को भरवा ले। 
  4. इसके बाद समस्त अपने दस्तावेज आवास योजना के फॉर्म में लगाना है। 
  5. क्या-क्या डॉक्यूमेंट फॉर्म में लगेंगे वह जानकारी नीचे दी गई है? 
  6. इस योजना का फॉर्म जमा करने के लिए ग्राम पंचायत या फिर ग्राम सभा या नजदीकी जगह पर कैंप लगाया जाएगा वहां पर आपको इन फॉर्म को जमा करना

झारखंड अबुआ आवास योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज डॉक्यूमेंट लगेंगे? 




  1. जिस नाम से फॉर्म भर रहे हैं? उस व्यक्ति का या महिला का आधार कार्ड होना चाहिए। 
  2. पहचान पत्र की छाया प्रति। 
  3. बैंक खाते की छात्रवृत्ति। 
  4. बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू होना चाहिए। 
  5. स्थाई निवासी या मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  6. राशन कार्ड होना चाहिए। 
  7. जिस नाम से फॉर्म भर रहे हैं? उसे व्यक्ति/ महिला की दो पासपोर्ट साइज फोटो। 
  8. मोबाइल नंबर।