आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें,
आधार कार्ड कैसे निकाले मोबाइल से,
2. इसके बाद Enrolment ID [ EID ] नंबर के द्वारा भी निकाल सकते हैं.
3. तीसरे तरीके से आपके पास अपनी virtual ID (VID) से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन मैं आज आपको अपने Aadhaar नंबर से Aadhaar card download करना बताऊंगा.
1. सबसे पहले आपको आधार नंबर के बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल देना है जो 12 अंक का होता है.
2. इसके बाद आपको I want a masked Aadhar ? का option दिखाई देगा इस पर आपको tik लगा देना है
3. और आपको लास्ट में एक कैप्चा code दिखाई देगा तो आप ध्यान से कैप्चा code को सही-सही भर देना है |
4. अब आपको send OTP पर clack करना है.
5. अब आप जैसे ही send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल में एक OTP नंबर आ जाएगा और आपको एक नए पेज का रीडायरेक्ट कर देगा. जो नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है.
6. अब आपको OTP वाले कॉलम में मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाल देेना है.
7. इसके बाद आपको कुछ परमिशन मांगेगा तो आप ऊपर वाली photo में देख सकते हैं मैंने आपको सरल तरीके से बताया है जैसे उस photo में आपको तीर का निशान दिखाई दे रहा है उसी प्रकार आपको tik करते जाना है.
8. आपको टिक लगाने के लिए 8 collam दिखाई देंगे आप सभी में टिक लगा देना है.
9. इसके बाद आप download पर क्लिक करें.
10. अब Aadhaar card आपके मोबाइल पर download हो जाएगा.
11. Aadhaar card download होने के बाद आपकी फाइल में चला जाएगा जब आप उसको open करोगे तो वह password मांगेगा तो आप password में आपको अपने नाम के चार डिजिट कैपिटल english में डालना है और आपका जन्म की वर्ष.
Explains. DINE1998 , RAME1991
ध्यान दें:आपको अपने नाम के पहले के चार डिजिट डालना है जो कि english में होना चाहिए जैसे मेरा नाम दिनेश है और मेरी जन्म वर्ष 1998 तो आपको इस प्रकार लिखना है नीचे आप देख सकते हैं.

Explains. DINE1998 , RAME1991
इस प्रकार आप अपने Aadhaar card को open कर सकते हैं.
आधार कार्ड कैसे निकाले मोबाइल से,
आज के time में Aadhaar card हमारे लिए कितना आवश्यक है।
हम सभी लोग जानते हैं। जैसे पहले के time में हमारा Voter ID card की ज्यादा जरूरत पड़ती थी और आज के time में सभी सरकारी कार्यों में हमारा Aadhaar card जरूरी हो गया है। आप किसी भी सरकारी yojana से जुड़ने या लाभ लेने के लिए आपको अपना Aadhaar card होना बहुत ही जरूरी है.
आधार कार्ड हमारी एक पहचान पत्र के आलावा बहुत काम आता है।आज कल तो हमारे बैंक के भी बहुत सारे कामो में आधार कार्ड लगते है या तक की आप कोई जमींन भी खरीद रहे हो तो आपका आधार कार्ड ही सबसे पहले लगेगा।
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Aadhaar care download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के google में आपको uidai लिखकर सर्च करना है. या फिर आप इस नीचे दी गई website को open करें
- Aadhaar care download करने के लिए आपके पास अपना आधार नंबर या पुराना Aadhaar care होना चाहिए.आपका मोबाइल नंबर
- Aadhaar card से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए.
Aadhaar care download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के google में आपको uidai लिखकर सर्च करना है. या फिर आप इस नीचे दी गई website को open करें
Website link 👇👇https://uidai.gov.inhttps://uidai.gov.in//
इस link को open करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जो इस नीचे वाली फोटो में दिखाई दे रहा है
अब आपको सबसे पहले आधार प्राप्त करें उसके बाद Aadhaar download करें का option दिखाई देगा आपको वहीं पर सर्च करना है.
अब आपके सामने कुछ नया page open होगा जिस प्रकार आपको नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है.
इसे भी जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Tik Tokसे पैसे कैसे कमाए
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं
1. सबसे पहले आप अपना Aadhar number से निकाल सकते हैं.
अब आपके सामने कुछ नया page open होगा जिस प्रकार आपको नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है.
इसे भी जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Tik Tokसे पैसे कैसे कमाए
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं
1. सबसे पहले आप अपना Aadhar number से निकाल सकते हैं.
2. इसके बाद Enrolment ID [ EID ] नंबर के द्वारा भी निकाल सकते हैं.
3. तीसरे तरीके से आपके पास अपनी virtual ID (VID) से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन मैं आज आपको अपने Aadhaar नंबर से Aadhaar card download करना बताऊंगा.
आधार डाउनलोड करने का तरीका (Aadhaar card kaise download kare)
1. सबसे पहले आपको आधार नंबर के बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल देना है जो 12 अंक का होता है.
2. इसके बाद आपको I want a masked Aadhar ? का option दिखाई देगा इस पर आपको tik लगा देना है
3. और आपको लास्ट में एक कैप्चा code दिखाई देगा तो आप ध्यान से कैप्चा code को सही-सही भर देना है |
4. अब आपको send OTP पर clack करना है.
5. अब आप जैसे ही send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल में एक OTP नंबर आ जाएगा और आपको एक नए पेज का रीडायरेक्ट कर देगा. जो नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है.
6. अब आपको OTP वाले कॉलम में मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाल देेना है.
7. इसके बाद आपको कुछ परमिशन मांगेगा तो आप ऊपर वाली photo में देख सकते हैं मैंने आपको सरल तरीके से बताया है जैसे उस photo में आपको तीर का निशान दिखाई दे रहा है उसी प्रकार आपको tik करते जाना है.
8. आपको टिक लगाने के लिए 8 collam दिखाई देंगे आप सभी में टिक लगा देना है.
9. इसके बाद आप download पर क्लिक करें.
10. अब Aadhaar card आपके मोबाइल पर download हो जाएगा.
11. Aadhaar card download होने के बाद आपकी फाइल में चला जाएगा जब आप उसको open करोगे तो वह password मांगेगा तो आप password में आपको अपने नाम के चार डिजिट कैपिटल english में डालना है और आपका जन्म की वर्ष.
Explains. DINE1998 , RAME1991
ध्यान दें:आपको अपने नाम के पहले के चार डिजिट डालना है जो कि english में होना चाहिए जैसे मेरा नाम दिनेश है और मेरी जन्म वर्ष 1998 तो आपको इस प्रकार लिखना है नीचे आप देख सकते हैं.

Explains. DINE1998 , RAME1991
इस प्रकार आप अपने Aadhaar card को open कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment