sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Sunday, December 17, 2023

[2024]अबुआ आवास योजना झारखंड फॉर्म कौन भर सकता है? पात्रता नियम और शर्तें?

गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए झारखंड राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना 2024 की शुरुआत की है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को जिनके पास कच्चे मकान है। अपना जीवन यापन कच्चे मकान तथा झोपड़िया में कर रहे हैं। उनके लिए पक्के मकान देने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गई है। 


यह योजना कई ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को लाभकारी साबित होगी। क्योंकि अभी तक ऐसी कई परिवार है, जो कि कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बरसात या आपदा के कारण कच्चे मकान में अधिक कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे परिवारों को विशेष रूप से अब Abua Awas Yojana Jharkhand का लाभ मिलेगा। 


अबुआ आवास योजना की झारखंड
image by,small house plan channel

अबुआ आवास योजना की शुरुआत कब की गई
Abua Awas Yojana Jharkhand


अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हाल ही में 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य के सभी जरूरतमंद परिवारों को जो अभी तक कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके लिए पक्के मकान बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। 


झारखंड अबुआ आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है? पात्रता नियम और शर्तें? 



अबुआ आवास योजना का फॉर्म झारखंड राज्य मैं रहने वाले लोगों के लिए शुरू कि गई है। इस योजना में वह सभी लोग पात्र होंगे जिनके पास कच्चा मकान है या फिर झोपड़िया में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 


साथ ही सरकार द्वारा चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार द्वारा अभी तक परिवार के किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या फिर अन्य आवास योजना के तहत पहले लाभ न मिला हो। 


अबुआ आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है



यदि पात्र व्यक्ति को पहले से किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ मिला है? तो ऐसे व्यक्ति को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। 


abua awas yojana full details (information in Hindi) 


योजना का नाम  

अबुआ आवास योजना 

योजना शुरू की गई  

झारखंड मुखयमंत्री हेमंत सोरेन जी 

लाभार्थी कोन है 

झारखंड राज्य के गरीब परिवार जो कच्चे माकन में रह रहे है 

कब शुरू की गई 

77 में स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 

योजना के उदेश्य 

कच्चे माकन की जगह पर पक्के मकान देना 

आवेदन 

ऑनलाइन/ऑफलाइन

राज्य 

झारखंड


Website

Click website






  1. फ्री गैस सिलेंडर योजना

  2. फ्री सिलाई मशीन योजना

  3. लाडली बहना योजना

  4. समग्र id कैसे निकले

  5. आधार कार्ड download कैसे करे 





अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करें? 
(abua awas yojana form jharkhand) 


  1. अबुआ आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन दुकान पर जाकर या फिर गूगल की मदद से भी अबुआ आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
  2. अबुआ आवास योजना का फॉर्म लेकर उसमें  सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा। 
  3. या फिर आपको फॉर्म भरना नहीं आता तो किसी अन्य पढ़े-लिखे व्यक्ति से उस फॉर्म को भरवा ले। 
  4. इसके बाद समस्त अपने दस्तावेज आवास योजना के फॉर्म में लगाना है। 
  5. क्या-क्या डॉक्यूमेंट फॉर्म में लगेंगे वह जानकारी नीचे दी गई है? 
  6. इस योजना का फॉर्म जमा करने के लिए ग्राम पंचायत या फिर ग्राम सभा या नजदीकी जगह पर कैंप लगाया जाएगा वहां पर आपको इन फॉर्म को जमा करना

झारखंड अबुआ आवास योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज डॉक्यूमेंट लगेंगे? 




  1. जिस नाम से फॉर्म भर रहे हैं? उस व्यक्ति का या महिला का आधार कार्ड होना चाहिए। 
  2. पहचान पत्र की छाया प्रति। 
  3. बैंक खाते की छात्रवृत्ति। 
  4. बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू होना चाहिए। 
  5. स्थाई निवासी या मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  6. राशन कार्ड होना चाहिए। 
  7. जिस नाम से फॉर्म भर रहे हैं? उसे व्यक्ति/ महिला की दो पासपोर्ट साइज फोटो। 
  8. मोबाइल नंबर। 





No comments:

Post a Comment