sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Thursday, November 23, 2023

WhatsApp se email id link (व्हाट्सएप से ईमेल आईडी लिंक कैसे करें)

WhatsApp se email id व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद एक नया फीचर देखने को मिलेगा जिसमें व्हाट्सएप यूजर अपने अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी भी लिंक कर सकते है यह अपडेट यूजर्स को जल्दी ही देखने को मिलेगा यह अपडेट व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए करने जा रहा है


WhatsApp se email id link (व्हाट्सएप से ईमेल आईडी लिंक कैसे करें)

WhatsApp se email id link


हालांकि टाइम टाइम पर व्हाट्सएप अपने फीचर्स में नया बदलाव करने की कोशिश करता रहता है। इस बार जब आप अपने ईमेल आईडी को अपने  व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करोगे तो व्हाट्सएप की सुरक्षा की गारंटी और अधिक बढ़ जाएगी। 


हालांकि जब आप whatsapp से चैटिंग करोगे तो आपकी ईमेल आईडी सामने वाले व्यक्ति के पास नहीं जाएगी इसका विशेष ध्यान रखा गया है। 


सिर्फ एक बार आप अपनी ईमेल आईडी को अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक कर लोगेतो ईमेल आईडी के माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगिन भी कर सकते हो। 

  1. मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
  2. photo का background कैसे चेंग करे 
  3. whatsApp status डाउनलोड करे 
  4. whatsApp पर  hmm का मतलब 


यह फीचर अभी WhatsApp के iOS के बीटा वर्जन 2.23.24.70 में देखा गया है। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है। जो कि व्हाट्सएप के सभी फीचर को ट्रैक करता है। 

जब यह फीचर बीटा वर्जन की टेस्टिंग के बाद सभी व्हाट्सएप यूजर को उपलब्ध कराया जाएगा यह व्हाट्सएप की सिक्योरिटी का ही एक हिस्सा है। धीरे-धीरे यह सभी यूजर्स को दिया जाएगा। 



WhatsApp se email id link (व्हाट्सएप से ईमेल आईडी लिंक कैसे करें


  1. सबसे पहले WhatsApp पर email आईडी लिंक करने के लिए WhatsApp अकाउंट सेटिंग पर जाना है


  1. अकाउंट से settings पर जाने के बाद आपको ईमेल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना है

  2. ईमेल आईडी  के  ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको ऐड (link) ईमेल आईडी पर क्लिक करना है आपकी ईमेल आईडी पर  एक Code भेजा जाएगा

  1. आपको अपनी ईमेल आईडी को ओपन करना है और वेरिफिकेशन के लिए आए हुए Code को  व्हाट्सएप पर जाकर सबमिट करना


  1. जब एक बार आप वेरिफिकेशन कोड को सबमिट कर दोगे तो आपकी ईमेल आईडी व्हाट्सएप से लिंक हो जाएगी

No comments:

Post a Comment