sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Sunday, September 17, 2023

[From कैसे भरे]लाडली बहना आवास योजना क्या है? Eligibility,आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना इस योजना से जिन महिलाओं के पक्के मकान नहीं बने हैं। उन महिलाओं को पक्के मकान बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह योजना चलाई है। लाडली बहना आवास योजना क्या है? और कैसे इसका फॉर्म भर सकते हैं? सारी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बताएं। 


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई सारे हमारे गरीब परिवारों के कच्चे मकान की जगह पक्के मकान बना दिए गए हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जिन गरीब परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट गए हैं। 



या फिर किसी कारण वश उनको उस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। और वह अभी कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए  लाडली आवास योजना की शुरुआत की है। 



Ladli bahna Aawas yojna in hindi
Ladli bahna Aawas yojna

इस योजना में कौन फॉर्म भर सकता है? और किन महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना का लाभ मिलेगा वह सभी जानकारी आपको दी गई है। 


आप लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म कैसे भर सकते हैं। इसके लिए क्या-क्या कागज लगेंगे कहां से आप आवेदन करेंगे जिससे कि आपको  इस  योजना का लाभ मिल सके। 


महिलाओं को अभी लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। उन महिलाओं को आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल होगी । 




इसके लिए महिलाओं को अब लाडली बहना योजना का एप्लीकेशन नंबर और समग्र आईडी और भी कागज की जरूरत पड़ेगी इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ निर्देश दिए गए  है। उनको जानना जरूरी है क्योंकि सभी महिलाएं फॉर्म नहीं भर सकती 




लाडली बहना  आवास योजना क्या है 2023(ladli bahna aawas yojna kya hai )


लाडली बहना आवास योजना एक ऐसी योजना है। जो की जिन बहनों के  कच्चे मकान है। उन महिलाओ को  पक्के मकान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।जिससे कि वह अपना पक्का मकान बना सके। 


और आसानी से अपने पूरे परिवार का जीवन यापन सुख समृद्धि के साथ करें और परिवार का लाल,पालन पोषण अच्छा कर सके। 



लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है(ladli bahna Aawas yojna from) 


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में जो पात्र महिलाएं हैं, जो कि अभी लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं।  और उन महिलाओं को पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिला हो। 


इसका मतलब यह है, कि यदि महिला के पति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान है। तो उन महिलाओं को लाडली आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। 



लाडली बहना आवास योजना पात्रता(Ladli bahna Aawas yojna patrta, Eligibility) 


  1. अब तक किसी भी आवास योजना के अन्तर्गत परिवार के किसी सदस्य को पूर्व में  लाभ ना मिला हो ।
  2. पक्की छत वाले अथवा दो से अधिक कमरों वाले कच्चे मकान में निवासरत न हो।
  3. परिवार की आय 12 हजार से अधिक ना हो।
  4. परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर ढाई अकड़ से अधिक की कृषि भूमि ना हो ।
  5. परिवार के किसी सदस्य के नाम पर चार पहिया वाहन न हो ।
  6. परिवार का सदस्य शासकीय सेवा में ना हो अथवा आयकर दाता न हो ।


लाड़ली बहना आवास योजना  के लिए आवश्यक कागज 


  • unticked

    आधार कार्ड 

  • unticked

    समग्र id 

  • unticked

    बैंक पासबुक 

  • unticked

    लाड़ली बहना योजना का पंजीयन नंबर 

  • unticked

    आवेदक की 2 फोटो 

  • unticked

    मोबाइल नंबर 


यह सभी कागज आपके पास होना चाहिए इसके बाद ही आपका फ्रॉम भरा जायेगा। 



लाड़ली बहना आवास योजना का from कैसे भरे 2023 


  1. लाड़ली बहना आवास योजना का फ्रॉम भरने के लिए आपको अपने जनपद पंचायत ,नगर पालिका ,नगर परिसद में जाना होगा और यदि आप गांव में रहते हो तो आपको अपने 



  1. सचिब ,रोजगार सहायक के पास जाना होगा। 

  2. वह पर आपको इस लाड़ली बहना आवास योजना  फ्रॉम दिया जायेगा। 


  1. उस फ्रॉम को भर कर आपको अपने समस्त डॉक्युमेंट लगाकर जो की ऊपर बताया गया है।                                                            


  1. सभी कागज को फ्रॉम में लगाकर फ्रॉम को जमा करना है। 


  1. आप यदि पात्र होते हो तो सरकार की तरफ से आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। 




conclusion: आज किस इस पोस्ट में हमने यह जाना की लाडली बहना आवास योजना क्या है? और इसका फॉर्म कौन-कौन महिलाएं भर सकती हैं। इसके अलावा किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो भी पत्र महिला हूं उनको मुख्यमंत्री की तरफ से बुला ले देना आवास योजना का लाभ दिया जाएगा



No comments:

Post a Comment