sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Tuesday, October 25, 2022

2 तरीके से 2024 में। IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare Location के साथ ?


IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare Location के साथ? 


आज के इस आर्टिकल में हम यह ,जानेंगे की यदि आपका फोन खो गया है? या फिर चोरी हो गया है ? तो हम अपने मोबाइल के IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare आप यदि अपना खोया हुआ फोन ढूंढना चाहते हैं 2024 में तो आप उस मोबाइल की लोकेशन भी घर बैठे बैठे पता कर सकते हैं। 


IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare
IMEI Number से चोरी हुये फोन को कैसे ढूढे? 


खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे 2024 यह सवाल कई सारे लोगों का है. वह यह जानना चाहते हैं,कि चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें कुछ आसान तरीके है.जिसकी मदद से आप यह सब कुछ बहुत आसानी से कर सकते हैं। ऐसा करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा इसके बाद ही आप अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं। 


अपने मोबाइल की Gmail Id Password  से आप ट्रैक करके भी  यह जान सकते हैं. कि हमारे फोन की लास्ट लोकेशन कहां थी साथ ही यदि उस फोन को बंद कर दिया गया है। तो जब वह फोन ऑन होगा साथ ही उसमें डाटा कनेक्शन on होगा तब आप इसकी

लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 




आइए जानते हैं,कि IMEI Number से मोबाइल की लोकेशन (Location)कैसे पता करें 2024



IMEI Number  से यदि आप जानना चाहते हैं,कि हमारा मोबाइल फोन कहां है? तो यह तो पता आप लगा सकते हैं।लेकिन उससे पहले कुछ शर्तें हैं? कुछ स्टेप है? जिसको समझना बहुत ही जरूरी है। याद रहे यह काम तब ही करेंगे जब नीचे बताए गए प्रोसेस आपके मोबाइल पर अप्लाई होते हैं।तो आप बहुत आसानी से चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते हैं । 


  1. सबसे पहले आपका फोन चालू होना चाहिए। 

  2. आपके फोन का डाटा कनेक्शन ऑन होना चाहिए. 

  3. आपके फोन की जीपीएस लोकेशन चालू रहनी चाहिए. 

  4. आपके फोन में सिम कार्ड होना भी जरूरी है. 



यदि ऊपर बताए गए 4 तरीकों में से आपके मोबाइल में सुविधा नहीं है. तो आप घबराएं नहीं हो सकता है. आपका मोबाइल चोरी हो गया है.और उसने आपकी सिम को निकाल दिया है. साथ ही मोबाइल को बंद कर दिया है. तो हम कैसे पता लगाएं हम इस समस्या का भी समाधान है.वह हम नीचे आपको बताएंगे। 


इससे पहले हम यह जान लेते हैं।कि मान लीजिए आपके फोन में डाटा ऑन है। लोकेशन चालू है। साथ ही सिम भी डली है।और वह कहीं गिर जाता है।तो ऐसे में हम उसकी लोकेशन को ट्रैक कैसे करते हैं।चलिये जानते हैं। 


Imei Number से  मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने वाला ऐप्स 2024




मोबाइल के IMEI Number से आज हम एक ऐप की मदद से मोबाइल की लोकेशन पता करने की कोशिश करते हैं. जानते हैं, कि यदि हमारा फोन गुम हो जाता है. तो हम इस ऐप की मदद से कैसे उसको ढूंढ सकते हैं? इसके लिए हम एक ऐप को डाउनलोड करते हैं.


गूगल प्ले स्टोर पर तो आपको बहुत सारे IMEI Number app मिल जाएंगे लेकिन आपको Lost Phone Tracker App  डाउनलोड करना है .इस ऐप को ओपन करना है। और आपको अपने फोन में डाटा कनेक्शन को ऑन करना है । 



इसके बाद आपको अच्छी तरीके से यूज करके आप अपने चोरी हुए फोन  को ढूंढने के लिए इस ऐप में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको विशेष तौर पर आपको दो ऑप्शन Track Lost Phone,Protect My Phone काम आएंगे। 



  • Track Lost Phone:यह  ऑप्शन आपके फोन को ट्रैक करने में आपकी बहुत मदद करेगा साथ ही उसकी लोकेशन कहां पर हैं इसकी जानकारी आपको मिल सकती हैं। 

  • Protect My Phone: ऑप्शन आपको अपने मोबाइल को प्रोटेक्ट करने में काफी मदद करता है आप घर बैठे अपने मोबाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.



Note:> इस ऐप की मदद से आप पूरी तरीके से अपने खोए हुए फोन को ढूंढ नहीं सकते, लेकिन कुछ चीजों का पता लगा सकते हैं। लेकिन नीचे जो तरीका बताया गया है। उसका आप जरूर इस्तेमाल कीजिए ज्यादातर बड़े से बड़े लोग अपने फोन को पूरी तरीके से सुरक्षित रखने के लिए और चोरी होने पर अपना फोन वापस पाने के लिए इस Google Find My Device का यूज करते हैं।जिसका वर्णन नीचे आपको बताया गया है तो एक बार उसको जरूर पढ़िए। 








Google Find My Device से फोन की लोकेशन कैसे पता करें ? 



  1. सबसे पहले आपको किसी भी व्यक्ति का मोबाइल लेकर उसमें Play Store से Find My Device app को डाउनलोड करना है। 

  2. डाउनलोड होने के बाद इस एप्लीकेशन ओपन करना है।और उस मोबाइल का डाटा कनेक्शन को on करना है। 

  3. इसके बाद जो फोन आपका चोरी हो गया है या गुम हो गया है। उसमें जो जीमेल आईडी डली है। उस जीमेल आईडी और पासवर्ड को डालकर आपको Find My Device app मे लॉगइन करना है। 

  4. जब आप उसमें Gmail Id लॉगिन कर लोगे तो आपको 3 Options दिखाई देंगे कुछ इस प्रकार जो नीचे वाली फोटो में दिखाया गया है.

  5. इस ऐप में आपको Play Sound,Secure Device,Erase Device का ऑप्शन देखने को मिलेगा । 



Imei-Number-Se-Mobile-Track-Kare.jpg
Imei Number से मोबाइल ट्रैक कैसे करें


∆Play Sound: पर क्लिक करोगे तो आपके खोए फोन में एक साउंड प्ले होगा जो कि फोन स्विच ऑफ रहेगा तब भी यह Sound बजता रहेगा.


∆Secure Device: के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आप अपने फोन को लॉक कर सकते हो साथ ही उसमें एक मैसेज भी दे सकते हो।

Find My Device Secure Device options
Find My Device secure options


जैसे कि, (मेरा फोन वापस कीजिए) इसके बाद आप नीचे वाले ऑप्शन में किसी घर परिवार या दोस्त का मोबाइल नंबर भी डाल सकते हो जिससे सामने वाला व्यक्ति यदि आपका फोन लौटाना चाहता है तो उस numbar पर कॉल कर दे। 




∆Erase Device: के option पर क्लिक करके आप अपने चोरी हो गया या गुम मोबाइल की सारी पर्सनल जानकारी और जो भी आपके मोबाइल में आपने जरूर फाइल्स, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट की फोटो सभी को डिलीट कर सकते हैं। यह ऑप्शन आपको फोन रिसेट करने में मदद करता है। 




इस तरीके से आप अपने मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। अक्सर यह देखा गया है। कि इसी तरीके से कई सारे चोरी हुए मोबाइल या कहीं गिर चुके हैं। जो किसी व्यक्ति को नहीं मिल पाए हैं। उसे मोबाइल को आप बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं।


या फिर आप अपने मोबाइल की रिपोर्ट भी ऑनलाइन डाल सकते हैं। जिससे क्या होगा कि जब भी कोई मोबाइल आपका ऑन करेगा तो उसकी लोकेशन पहुंच जाएगी।



No comments:

Post a Comment