लाडली बहना योजना लिस्ट (status)डाउनलोड करें|
ladli behna yojana list download |
मध्य्प्रदेश के मुख्य मंत्री ने यह योजना शुरू की है। इसमें सभी महिलाये जो इस योजना के लिए पात्र है? वह सभी महिला ladli behna yojana ka form bhar सकते हैं।
लाडली बहना योजना की लिस्ट आप देखना चाहते हैं? या फिर आप अपने from का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो आपके पास आवेदन पंजीयन क्रमांक होना चाहिए आवेदन पंजीयन क्रमांक जब मिलता है। तब आपका फार्म भरा जा चुका है।
महिलाओं ने यदि लाडली बहना योजना का फार्म भर लिया है। और वह चेक करना चाहते हैं, कि हमारा फार्म सही-सही राज्य सरकार के पास पहुंचा है। कि नहीं तो फार्म भरने के बाद आपको एक पंजीयन क्रमांक दिया जाता है। जहां भी आपने फार्म भर आया है।
जरूर पढ़ें:
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता?
यदि आप का फार्म भरा जा चुका है। और आपके पास आवेदन पंजीयन क्रमांक नहीं है। तो आप अपने 9 अंक की समग्र आईडी डालकर अपने फार्म का स्टेटस और अपना नाम देख सकते हैं।
आपके पास समग्र आईडी होना या फिर पंजीयन क्रमांक होना जरूरी है आइए जानते हैं,कि आप अपना लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखे / Ladli behna yojana list download
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है।
ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल में लाडली लेना योजना चेक स्टेटस लिखकर सर्च करना।
सबसे पहले जो वेबसाइट आएगी उस वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना
जब आप ओपन करोगे तो आपके सामने समग्र आईडी या पंजीयन क्रमांक डालें इस ऑप्शन पर आपको समग्र आईडी या पंजीयन क्रमांक डालना है।
लाड़ली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखे
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप सर्च के option पर क्लिक करोगे तो आपको नीचे की साइड में आपके फार्म का स्टेटस दिख जाएगा।
इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं। और अपना आवेदन क्रमांक जिला और भी ऐसी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आप चेक कर सकते है। यदि आप लाडली बहना योजना की संपूर्ण लिस्ट (download) देखना चाहते हैं। कि किन-किन लोगों ने फार्म भरा है? उन लोगों के नाम तो वह अभी आप नहीं देख सकते।
ladli behna yojana ststus chek |
क्योंकि लाडली बहना योजना पोर्टल पर जब सारे फार्म भर जाएंगे और जांच-पड़ताल होने के बाद आपको लाडली बहना योजना पोर्टल पर एक नया टैब दिखाई देगा जो की लाडली बहना योजना लिस्ट का होगा जैसे यह अपडेट आता है पोर्टल पर हम आपको आर्टिकल के माध्यम से अपडेट करेंगे।
लाडली बहना योजना की फर्स्ट 10 जून से महिलाओं के खातों में डाली जाएंगी मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई है ।यदि आपका फॉर्म भरा जा चुका है। और आप पात्र है।लाडली बहना योजना के तो आपके खाते में ₹1000 रुपये प्रतिमाएं डाले जाएंगे।
FAQ?
लाडली बहना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
लाडली बहना योजना में आधार कार्ड, समग्र आईडी जिसमें कि ईकेवाईसी करी जा चुकी है। बैंक अकाउंट जिसमे DBT लिंक होना चाहिए और आधार लिंक होना चाहिए इसके बाद मोबाइल नंबर और फॉर्म भरते टाइम आपकी एक लाइव फोटो ले जाएगी यही सब डाक्यूमेंट्स लग रहे हैं।
लाडली बहना योजना की फर्स्ट किस्त कब आएगी?
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की पहेली किस्त 10 जून से महिलाओं के खाते में डाली जाएगी यह बताया है।
No comments:
Post a Comment