sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Tuesday, March 21, 2023

Mobile से चेक समग्र आईडी E-KYC हुई है, कि नहीं/समग्र आईडी ekyc कैसे देखें?

ऐसे करें चेक समग्र आईडी E-KYC हुई है, कि नहीं/समग्र आईडी ekyc कैसे देखें? 



आपने समग्र आईडी ई-केवाईसी करा ली है लेकिन आप चेक करना चाहते हैं Samagra id e kyc हमारी हुई है, कि नहीं तो आप कुछ भी आसान प्रोसेस से समग्र आईडी ekyc कैसे (chek) देखें सकते हैं? इसके लिए आप के पास अपना मोबाइल फोन होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 



Samagra id kyc check online status
समग्र आईडी ekyc कैसे देखें? 




लाडली बहना योजना 2023 के तहत समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक किया जा रहा है। इसी प्रोसेस को समग्र आईडी ई-केवाईसी कहा जाता है। ऐसे में आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पता करना चाहते हैं? समग्र आईडी eKYC तो आपके पास अपनी समग्र आईडी और अपना मोबाइल फोन होना चाहिए। 



आइए जानते हैं? कुछ आसान प्रोसेस के साथ नीचे बताएगा सभी तरीकों को स्टेप बाय स्टेप आपको अपने फोन में करना है|




samagra id ekyc कैसे चेक करें/samagra I'd e-kyc chak online


  • सबसे पहले आप अपने mobile फोन में  samagra.gov.in वेबसाइट को ओपन करना। 


  • अब आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के नीचे e-KYC करें ऑप्शन पर क्लिक करना है। 


समग्र आईडी E-KYC चेक ?
समग्र आईडी E-KYC चेक ?




  • सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें इनमें आपको 9 अंक की जिस भी सदस्य की समग्र आईडी की e-kyc check करना है। वह 9 अंक की डाल दें। 




  • नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड भरने के बाद खोजें पर क्लिक करें। 




  • यदि आपने समग्र आईडी की केवाईसी करवाया है तो आपको दिखाई देगा और बताया जाएगा कि आप की समग्र आईडी की  केवाईसी हो चुकी है। 


  • इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Yes/No 



                                                      samagra id se aadhar link

यदि आपने ईकेवाईसी मैं कोई चेंज नहीं करना चाहते हैं तो No पर क्लिक कर दें। यदि आपने ईकेवाईसी करवाने के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट या आधार कार्ड में कोई चेंज करवाया है। तो फिर आप YES पर क्लिक करके फिर से एक बार New ईकेवाईसी कर सकते हैं। 





दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे यह चेक कर सकते हैं की समग्र आईडी की केवाईसी हमारी हुई है कि नहीं जिन महिला बहनों की समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक हुआ है उन सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा




FAQ

मोबाइल से समग्र आईडी E-KYC कैसे करें?

समग्र आईडी केवाईसी करने के लिए आपको मोबाइल फोन मै samgra.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है। और e-kyc करें इसमें ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी 9 अंक समग्र आईडी डालकर केवाईसी कर सकते हैं।

फ्री में समग्र आईडी KYC कैसे करें?

आप फ्री में समग्र आईडी ईकेवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

समग्र आईडी E-KYC लास्ट Date कब है?

समग्र आईडी केवाईसी की लास्ट डेट कब है? इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment