sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Sunday, February 16, 2020

Affiliate marketing se paise Kaise kamaye | how to earn from affiliate marketing in 2023

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं लेकिन affiliate marketing   जो तरीका है पैसे कमाने का वह सबसे अच्छा है धीरे-धीरे जब लोगों को पता चला कि ऑनलाइन तरीके से बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं तो बहुत से लोगों ने कई सारे तरीके से अपनी earning कि इन सब तरीकों में सबसे ज्यादा पैसे  कमाना चाहते हैं उनके लिए सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है

धीरे-धीरे online शॉपिंग का जमाना बढ़ते जा रहा है इसमें लोग सारी शॉपिंग onlion कर रहे हैं internet की मदद से शहर से लेकर गांव तक के व्यक्ति कुछ भी product खरीदते हैं तो सबसे पहले onlion सर्च करते हैं और ज्यादातर लोग ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ,Flipkart जैसी जो कंपनी है  उनके प्रोडक्ट को अपने घर मंगाते हैं इन्हीं सब से जुड़ा है हमारा affiliate marketing हैं

Affiliate marketing se paise Kaise kamaye | how to earn from affiliate marketing in 2020
 how to earn from affiliate marketing in 2023



 इसे भी जरूर पढ़ें:

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि  affiliate marketing se paise Kaise kamaye आप भी  घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़ना इसमें हमने आपको पूरी जानकारी दी है आप भी  how to earn money from affiliate marketing in 2023 में आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Affiliate marketing से पैसा कमाने से पहले हमको यह जानना होगा affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कमाने के लिए हमको क्या करना होगा सारी जानकारी आपको आर्टिकल में मिल जाएगी सबसे पहले जान लेते हैं  affiliate marketing क्या होता है



Affiliate marketing क्या है 2023



Affiliate marketing के जरिए हम बड़ी-बड़ी कंपनियों के product का प्रमोशन करते हैं और लोगों को इन product के बारे में जानकारी देते हैं जब लोग हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से हमारे द्वारा दी हुई affiliate link से कोई भी product को कोई भी व्यक्ति खरीदता है तो उसका हमें कमीशन मिलता है


अब आप सोच रहे होंगे कि affiliate link क्या होता है तो हम आपको बताते affiliate link एक ऐसा लिंक होता है जो हमको एक affiliate account बनाने पर मिलता है जब हम affiliate account बना लेंगे तो उसके बाद हम किसी भी प्रोडक्ट का एक affiliate link बना सकते हैं उस लिंक को जब हम अपने  blog, website ,YouTube , Facebook page पर share करते हैं और उस link के जरिए यदि कोई व्यक्ति कोई भी product खरीदता है तो उसके बदले में हमको कमीशन मिलता है


Affiliate marketing के लिए आवश्यकता


 Affiliate marketing से पैसा कमाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास अपना एक  Blog,website ,YouTube channel  या  Facebook page होना चाहिए यदि आपके पास इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म के जरिए अपनाया affiliate marketing का business शुरू कर सकते हैं |

Example   मान लीजिए आपने एक  affiliate account बना लिया और उस  company में किसी प्रोडक्ट की कीमत ₹100 है और उसमें आपको 20% कमीशन मिल रहा है तो आप उस प्रोडक्ट की link को अपनी website या YouTube चैनल के माध्यम से उस प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो आपको ₹20 मिल जाएंगे

Affiliate marketing se paise Kaise kamaye | how to earn from affiliate marketing in 2023 |



Example  मान लीजिए आप ने अपनी website या अपने YouTube चैनल पर किसी मोबाइल के बारे में बताया है और उस मोबाइल की कीमत ₹10,000 है तो आपको उस मोबाइल पर एक आर्टिकल लिखना है और उसका एक affiliate link बनाकर अपने पोस्ट में डालना है जब कोई व्यक्ति उस link से मोबाइल को खरीदेगा तो आपको 10%का कमीशन मिलेगा इस तरीके से आप एक मोबाइल के बिकने पर ₹1,000  रुपए का  कमीशन कमा सकते हैं बहुत ही आसानी से आपको सिर्फ उस मोबाइल की जानकारी अपनी website या YouTube channel  पर एक पोस्ट या video बनाकर डालनी है


Affiliate account company

यदि आप सोच रहे हो कि हम किस कंपनी में अपना affiliate account बनाएं तो नीचे कुछ आपको भरोसेमंद और लंबे समय से चलने वाली कंपनी है जोकि अपने affiliate program के जरिए लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है आप इन कंपनी में से किसी भी कंपनी पर अपना एक affiliate account बना सकते हो यह कंपनी affiliate program के लिए पहले नंबर पर आती हैं और कई सारे बड़े से बड़े youtuber, blogger इन कंपनी का इस्तेमाल करके affiliate marketing से पैसे कमा रहे हैं

Amazon
Flipkart
Snapdeal
Mantra





Affiliate account कैसे बनाएं

आपको इन कंपनी में से किसी भी कंपनी की website पर जाना होगा example के लिये हम Amazon पर अपना affiliate account बना रहे हैं तो हमको Amazon की website पर जाना होगा

1. सबसे पहले आपको Amazon की website पर जाना होगा और नीचे की site आपको join for free का option दिखाई देगा उस पर click करना है

2. इसके बाद आपके सामने एक page open होगा उसमें आपको अपना Name,mobile number,  email ID,  password, डालना है
3. इसके बाद आपको  correct Amazon account पर click करना है
4. इसके बाद आपके सामने एक नया form open होगा इस form में आपको अपना सारा address डालना होगा जैसे कि


  •  आपका name जो कि bank account में हैं |
  • Address line मैं आपको अपना address डालना है |
  • City आपको अपनी City डालनी है |
  • Sity का pin code |
  • State में आपको अपना राज्य डालना था |
  • इसके बाद आपको mobile number डालना |
इतने सब जानकारी डालने के बाद आपको next के option पर click करना |

इतना सब करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया form open होगा इसमें आपको अपनी website name (URL ) डालना है यदि अपके पास website नहीं है तो आप YouTube चैनल का link या Facebook page का लिंक ही डाल सकते हैं  इतना सब करने के बाद आपको next के option पर click करना है और आपका कुछ time बाद verify होगा और आपका  affiliate account बन जाएगा

इसके बाद जब भी आप amazon कि website पर जाओगे और कोई भी product सर्च करोगे तो उसके बाद आपको एक gate link का ऑप्शन दिखाई देगा उस gate link पर click कर आप उस product के link को copy कर अपने blog website ,YouTube चैनल Facebook , page social media  के किसी plat form पर share करोगे और लोग उस link के जरिए कोई भी product खरीदेगे उसके बाद आपकी इनकम शुरू हो जाएगी

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा की Affiliate marketing se paise Kaise kamaye | how to earn from affiliate marketing in 2023 यदि इस पोस्ट में आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे 


No comments:

Post a Comment