पाकिस्तान की स्वात नदी में आई अचानक बाढ़।18 लोग नदी में तब्दील हो गये।
18 लोग नदी में डूबे, वीडियो देख फट जाएगा आपका कलेजा ये बो लोग थे, जो पिकनिक मनाने गए थे वीडियो पाकिस्तान की है। पाकिस्तान की स्वात नदी में आई अचानक बाढ़। एक हस्ते खेलते परिवार के लिए पिकनिक की सैर बेहद दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई।
![]() |
Pakistan swet Nadi badh Mein fanse 18 log |
शुक्रवार को हुई इस घटना ने लोगों के मन में सन्नाटा छा गया एक हंसते खेलते परिवार जो की पहली बारिश में अपने पूरे परिवार के साथ हसी खुशी से पिकनिक मनाने गए हुए थे ।
बताया जा रहा है, जब यह पिकनिक मना रहे थे तब श्वेत नदी में इतना पानी नहीं था लेकिन बाढ़ का इतना बड़ा कहर नहीं निकलने दिया लोगों को बाहर।
अचानक नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि लोगों को भागने तक का नहीं दिया मौका। टीपू में फसे इन लोगों के साथ बच्चे, बूढ़े सभी शामिल थे ।
बचने का नहीं दिख रहा था कोई रास्ता जलस्तर अपनी चरम सीमा पर बढ़ता ही जा रहा था।
हालांकि बताया जा रहा है कि, बचाव कार्य में जुटे रेस्क्यू-1122 के महानिदेशक शाह फहाद ने बताया कि पांच विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है, जिसमें करीब 80 कर्मी शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment