sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Thursday, November 7, 2024

10 लाख का लोन बिना गारंटी के प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना कैसे भरे फार्म पूरी जानकारी?

प्रत्येक वर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को लोन दिया जाएगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी गई। इसमें हायर एजुकेशन के लिए 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।


विद्या लक्ष्मी योजना में लोन लेने के लिए कुछ विशेष नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा। उसमें सबसे पहले आपके परिवार की आय ₹8 लाख रुपये वार्षिक से कम होनी चाहिए। 



PM Vidyalaxm Yojana in hindi


केंद्र सरकार की तरफ से एक नई योजना की शुरुआत की गई है PM Vidyalaxm Lone Yojana  इसमें जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा गुणवत्ता वाले संस्थान में अपना ऐडमिशन (दाखिल) लेता है। तो उसकी फीस तथा पढ़ाई के अन्य खर्चो के लिए सरकार ने बिना गारंटी के 7.5 लाख रुपए एजुकेशन के लिए देने की योजना शुरुआत की है। 


कैबिनेट मीटिंग में लिए गए Pm Vidyalaxm Yojna फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव द्वारा दी गई है। 





Pm Vidya Lakshmi Yojana Eligibility in hindi ( पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पात्रता नियम शर्ते


1. जिन छात्रों के परिवार की आय 8 लाख रुपये सालाना से कम है। वह छात्रा से योजना का लाभ ले सकते हैं। 

2.सरकार 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी देगी। 


3.जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा गुणवत्ता वाले संस्थान में अपना ऐडमिशन (दाखिल) लेता है। वो NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 में आना चाहिए और वो सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए। 



4. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ प्रतिवर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को ही मिलेगा। 



Pm vidya lakshmi yojana apply online. 


1. सबसे पहले आपको vidyalakhmi पोर्टल पर जाना है। 

2.अब आपको सबसे पहले नाम- कृपया छात्र का नाम 10वीं कक्षा की मार्कशीट के अनुसार या अपने ऋण आवेदन के साथ संलग्न मार्कशीट के अनुसार दर्ज करें।


3.मोबाइल नंबर- एक वैध मोबाइल नंबर दर्ज करें। छात्र अपने माता-पिता/अभिभावक का मोबाइल नंबर दे सकते हैं




4.ईमेल आईडी- एक वैध ईमेल आईडी दर्ज करें। ईमेल आईडी को बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी आवश्यक संचार इसी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।


5. Pm Vidya Lakshmi From भरने के बाद समस्त जानकारी को आईडी पासवर्ड सेव कर ले जब आप log in  करोगे तो आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। 

No comments:

Post a Comment