sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Saturday, October 30, 2021

5+benefits e-shram card in hindi/ ई-श्रम कार्ड के लाभ (फायदे)

5+benefits e-shram card in hindi/ ई-श्रम कार्ड के लाभ (फायदे) 


e-shram card benefits in hindi सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली श्रमिक पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने का मौका दिया जा रहा है ई श्रम कार्ड के लाभ (फायदे) क्या-क्या है वह हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे । 


e-shram card benefits in hindi



जिन लोगों ने अभी तक अपना e-shram card नहीं बनाया है वह जरूर बनवा लें इसके लिए आप हमारे ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाते हैं इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इस post आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगी। 


फिलहाल  जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से श्रमिक कार्ड खाताधारकों को जो लाभ मिलने वाला है benefits e-shram card अभी के टाइम में पांच प्रकार से सरकार इन मजदूरों को सहायता प्रदान कर रही है इन कार्ड धारकों को क्या फायदे हैं वह हम विस्तार से आपको बताते हैं



5+benefits e-shram card/ ई -श्रम कार्ड के लाभ(फायदे)


  1. 2 लाख रुपए का का दुर्घटना बीमा

  2. विकलांग होने पर 1 लाख रुपया

  3. नए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना

  4. सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलना

  5. पंजीकृत कामगारों(मजदूर) को एक UAN दिया जाएगा।



सरकार की तरफ से अभी के टाइम में इन पंजीकृत कामगारों को अपनी एक नई पहचान दी जा रही है इसमें आपको आधार कार्ड के नंबर के तरह ही आपको एक ई श्रम कार्ड मैं भी 12 अंकों का UAN नंबर होगा जो पूरे देश में मान्य होगा। 


इस कार्ड को बनने के बाद कामगारों मजदूरों के सारी जानकारी सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जायेगी जिससे सरकार यह पता लगा सकेगी देश में कितने मजदूर हैं और उनको  आने वाले समय में रोजगार दिया जाएगा


इन मजदूरों की कैटेगरी में विभाजन होगा जिससे यह पता चल सके कि कौन व्यक्ति किन किन कार्यो को कर सकते हैं जैसे कि ? 



  • बाल काटने वाले नाही

  • गिट्टी पत्थर तोड़ने वाले मजदूर

  • नाली निर्माण करने वाले मजदूर

  • मछली पकड़ने वाले मछुआरे

  • खाना बनाने वाले कुक



इस तरीके से सरकार अलग-अलग केटेगरी में इन मजदूरों को बांटेगी आने वाले समय में यदि सरकार कोई नई योजना के साथ कोई रोजगार इन मजदूरों को उपलब्ध कराती है तो अपने काम के हिसाब से वह इन मजदूरों को रोजगार प्रदान करेगी


श्रम कार्ड के लिए जब आप अप्लाई करोगे तो आपको उस में यह ऑप्शन देखने को मिलेगा कि आप किस प्रकार का काम करते हैं


आपको जो भी काम आता है वह आप ई श्रम कार्ड बनवाते वक्त बता सकते हैं


जवा आप इस श्रमिक कार्ड को बनवाओगे तो आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता भी पूछी जाएगी इसमें आपको बताना है कि आपने अपनी पढ़ाई कहां तक की है



श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ? 


यह जान लेते हैं कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वह कौन-कौन से मजदूर है? जो अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं


इसके लिए हमने आपको एक फोटो तैयार की है जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन व्यक्ति अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकता है



श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है

लोगों ने यह भी पूछा:


श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?


सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपके आसपास कहां पर ई श्रमिक कार्ड बन रहे या फिर आपके एरिया में कोई भी सीएससी (CSC) आईडी चलाता है उस के माध्यम से भी आप श्रमिक कार्ड को बनवा सकते हैं


ई श्रमिक कार्ड बनाने वाला व्यक्ति आपसे ₹50 से ₹100 तक ले सकता है इसके बाद वह  आपको एक कार्ड बना कर देगा जिसमें आपकी सारी इंफॉर्मेशन होगी और एक सरकार की तरफ से मजदूरों को UNA नंबर प्राप्त होगा जो सारे देश में मान्य होगा जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा



ई श्रमिक कार्ड बनाने में क्या-क्या लगेगा


  • श्रमिक कार्ड बनाने में आपके ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है इसमें सिर्फ आप अपना आधार कार्ड जोकि मोबाइल नंबर से लिंक हो । 


  • इसके बाद आपका बैंक अकाउंट जो चालू होना चाहिए। 

  • और आपको मोबाइल नंबर साथ में ले जाना है जो आधार कार्ड से लिंक हो। 



  • वेरीफाई के लिए आपके मोबाइल पर दो बार OTP code आयेगा इसके बाद आपका वेरीफाई  होने के बाद ई श्रमिक कार्ड बन जाएगा


No comments:

Post a Comment