sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Thursday, October 7, 2021

e shram card kya hai in hindi / ई -श्रम कार्ड कैसे बनाते हैं | eligibility, डॉक्यूमेंट |

भारत सरकार ने ई-श्रम एनडीयूडब्ल्यू ( NDUW) के माध्यम से एक नया वेब पोर्टल शुरू किया है जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक मजदूरों को ई श्रम कार्ड (श्रमिक कार्ड) बनवाने की योजना बनाई है इसमें जो भी मजदूर वर्ग है जो मजदूरी करते हैं तो वह अपना ई श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं |कुछ लोगों को यह पता नहीं है कि ई श्रमिक कार्ड क्या है? और हमको क्यों बनवाना चाहिए सरकार की तरफ से इसमें क्या फायदे आपको मिल सकते हैं

e shram card kya hai in hindi

भारत सरकार जब भी कोई नई योजना बनाती है तो वह हमारे लिए लाभकारी ही साबित होती हैं ऐसे में उसकी नजर हर एक उस मजदूर वर्ग पर है जो अपना काम कर रहे हैं ऐसे में सरकार की सभी मजदूर वर्ग को जैसे कि मछुआरे ,मकान बनाने वाला मिस्त्री ,फर्नीचर वाला मिस्त्री, रोड पर काम करने वाला मजदूर और भी जो भी ऐसे व्यक्ति जो नरेगा (मनरेगा )के अंतर्गत आते हैं उन सभी मजदूरों को आप अपना एक E Shram Card बनवाना होगा |



E Shram Card बनने के बाद आपकी ई श्रमिक वेब पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएगी और आपको मजदूरी का एक कार्ड दिया जाएगा जिसका नाम ई-श्रमिक कार्ड होगा | इसमें सरकार की तरफ से आने वाली सभी योजनाओं का लाभ सीधे आपके पास पहुंच सकता है|


जरूर पढ़ें: E- Shram Card  के फायदे क्या है? 


जिन लोगों के पास E Shram Card है या जो भी बनवाना चाहते हैं उसके बाद यदि उन व्यक्ति की कोई दुर्घटना हो जाती है तो सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा के तौर पर दिए जाएंगे जोकि सीधे आपके बैंक खाते में भेजे जाएंगे इस तरह से आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं और जो भी राशि सरकार की तरफ से आएगी वह आपके बैंक खाते में बहुत आसानी से पहुंच जाएंगे |


ई श्रम कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया /e shram card kaise banate hai 2021


1. इसके लिए सरकार ने अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट को लॉन्च किया है जिसका नाम eshram.gov.in है


2. जब आप इस वेबसाइट पर जाओगे तो आपको REGISTER on e-Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

3.  इसमें आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं

4. यदि आप सीएससी की आईडी चलाते हैं तो आप अपनी आईडी में लॉगिन करके ई श्रमिक कार्ड को बना सकते हैं|

5. और अभी आपके पास सीएससी (CSC) की आईडी नहीं है तो नीचे आपको SELF REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करके आप स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं

आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना इस ई -श्रम कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आईडी होनी चाहिए  |        

                         Ujjwala yojana 2.0 kya hai ? 

किसान कल्याण योजना

सरल पेंशन योजना

किसान सम्मान निधि योजना

     

e shram card eligibility india 2021/ई-श्रम कार्ड के लिए आवश्यक जानकारी |


  1. भारत के नागरिक होना चाहिए
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से पूर्ण होनी चाहिए
  3. आपका एक स्थाई पता होना चाहिए
  4. आपको किसी भी एक काम को करना आना चाहिए
  5. आपके पास रिक्वायरमेंट के सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
  6. आवश्यक दस्तावेज में आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे ई श्रम पोर्टल पर कार्ड बनवाने के बाद ओटीपी वेरीफिकेशन होगा वह आपके मोबाइल पर आ सके

e shram card बनवाने के लिए आपको मैं कई सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट लगेंगे तो आपको सभी को साथ लेकर जाना है


e shram card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज |

  • जैसे आधार कार्ड 
  •  बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • वोटर आईडी कार्ड ,
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि |



असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के उदाहरण/


  • छोटे तथा सीमांत किसान

  • ईट बनाने वाले लोग

  • बुनकर 

  • पशु पालन करने वाले

  • ऑटो चालक

  •  रिक्शा चालक

  •  लेवलिंग करने वाले

  •  रोड पर काम करने वाले

  •  नालियों पर काम करने वाले

  •  मछुआरे 

  • बकरी चराने वाले 

  • मकान में काम करने वाले 

  • आरा मिल में काम करने वाले 

  • मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले 

  • गिट्टी पत्थर तोड़ने वाले


इसके अलावा और भी ऐसे कई सारे व्यक्ति  है जो लोग मजदूरी करते हैं इसके अंतर्गत गडा खोदने वाले, पंचर बनाने वाले व्यक्ति ,बाबई और भी व्यक्ति इन सभी व्यक्तियों को अपना की ई-श्रमिक कार्ड बनवाना अनिवार्य है |









No comments:

Post a Comment