sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Friday, May 3, 2019

Pradhanmantri Mudra Yojna| प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Pmmy क्या है | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी |


Pradhanmantri Mudra Yojna| प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Pmmy क्या है |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी हिंदी में
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन कैसे लें


छोटे तथा सीमांत व्यवसाय कारों के लिए केंद्रीय सरकार ने योजना बनाई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रखा गया है इसको कम शब्दों में PMMY भी कहा जाता है.

Pradhan Mantri Mudra Yojana का प्रारंभ अप्रैल 2015 में किया गया था जिसका उद्देश्य छोटे तथा सीमांत उधम अपना कारोबार करने में सक्षम हो सके इस yojna  के तहत छोटे तथा नए व्यवसाय कारों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए Pradhan Mantri Mudra Yojanaके द्वारा छोटे तथा नए व्यवसाय कारों को लोन (lon)दिया जाता है.

मुद्रा योजना के उद्देश्य

Pradhan Mantri Mudra Yojana  उद्देश्य व्यक्ति  अपना व्यवसाय (कारोबार )करना चाहते हैं वह  Mudra Yojana के द्वारा अपना व्यवसाय कर सकते हैं  ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना 
(व्यवसाय) कारोबार करने के लिए बैंक (bank) से लोन (lon) लिया और समय (time) पर लोन ( lon)जमा न करने से लोन ( lon)का कर्ज़ ज्यादा बढ़ गया और कारोबारी कर्ज में डूब गए इस कारण उनका कारोबार भी बंद हो गया इस स्थिति को देखते हुए  Mudra Yojana शुरुआत की गई है.


यह  yojna उन लोगों को ज्यादा लाभकारी होगी जिन्होंने बैंकों ( bank) द्वारा बनाए गए नियमों का सही ढंग से पालन नहीं किया और वह लोन ( long)लेने में असमर्थ रहे इस कारण बैंक ( bank)के नियमों को पूरा ना करने के कारण इन को बैंक ( bank) द्वारा लोन ( lon)नहीं दिया गया.

यह योजना भी पढ़ें :  Sukanya Samriddhi Yojana kaya hai? 


 PMMY से आप अपने व्यवसाय  (कारोबार )को बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी यदि कोई व्यक्ति अपना नया व्यवसाय (कारोबार) शुरू करना चाहता है तो उसको इस yojna के तहत ₹10 लाख तक का लोन (lon)दिया जाता है लोन ( lon)तीन चरणों में बांटा जाता है.


शिशु लोन ( lon) :   शिशु लोन के तहत आपको पहले ₹50 हजार तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाता है
किशोर लोन ( lon) :  दूसरा किशोर लोन है इस लोन में आपको ₹50 हजार से 5 लाख तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाता है
तरुण लोन( lon) :तरुण  लोन में आपको बैंक द्वारा 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है

  PMMY     की ब्याज दर कितनी है

अभी तक इस mudra yojana की ब्याज दर पूर्ण रूप से सुनिश्चित नहीं की गई है आमतौर पर इसके न्यूनतम ब्याज दर 12% हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन ( lon) लेने के लिए आपको किसी बैंक ( bank )की शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से जानकारी ले सकते हैं जानकारी मिलने के बाद वह बैंक द्वारा आपको एक फॉर्म ( from) दिया जाएगा उस फॉर्म (from) को आप सही सही तरीके से आप की जानकारी भर देना और आपको आवश्यक दस्तावेज कारोबार की जानकारी आधार कार्ड (Aadhaar card) पैन कार्ड फोटो और भी ऐसी अनेक जानकारी दस्तावेज की जरूरत होगी आप सारे दस्तावेज लगाकर उस फॉर्म (from) को बैंक (bank) शाखा में जमा कर देना.

बैंक द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवाल

अब आपको अपने बैंक ( bank)का ब्रांच मैनेजर ( branch manager) आपको अपने व्यवसाय ( कारोबार )की जानकारी मांगेगा कि आप कौन सा व्यवसाय(कारोबार) कर रहे हैं   आप इस काम को कैसे करते है  है ,वह इस प्रकार से जानकारी आपसे मांगेगा तो आप उसको  सही जानकारी बता देंना और बाद में वह आपको लोन ( lon)पास कर देगा और आपको  कुछ दिनों के बाद आपको लोन ( lon)अपने   bank account  में  भेज दिया जाएगा |

Pradhan Mantri Mudra lon Yojana के मुताबिक


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के मुताबिक इसकी वेबसाइट द्वारा बताया गया है कि 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना में 228144 करोड़ रूपीस की लोन की मंजूरी की गई है योजना के तहत 23 मार्च तक कुल 220596 करोड रुपए बांटे गए हैं








No comments:

Post a Comment