sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Sunday, August 10, 2025

सिर्फ 8% लोग ही जानते है? जब लड़की याद करती है,तो मिलते है,यह संकेत? Dark psychology love Tips

लड़कियाँ सीधे तरीके से कुछ नहीं कहती  वो तुम्हें याद करती हैं, लेकिन उनका मन, उनकी नज़रें, और उनका Social Behavior सब कुछ बता देता है। आज हम डार्क साइकोलॉजी की मदद से कुछ ऐसी बातों को समझते है।


कभी कभी बिना कुछ बोले भी आंखों से कई सारी बात हो जाती हैं जो आप नहीं समझ सकते इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा आपने कभी किसी से प्यार किया है तो वह लड़की आपको याद करती हैं कि नहीं आप जान सकते है।


ladki yaad karti hai ya nahi
ladki yaad karti hai ya nahi

1.लड़की फेक I'd बनाकर आप पर नजर रखती है।


यदि लड़की ने आपको इग्नोर भी कर दिया है आपसे बात नहीं करती लेकिन आप पर उसकी पूरी नजर रहती है जब कोई लड़की किसी लड़के को इग्नोर करती है तो बो एक फेक आईडी बनाकर आप पर नजर रखती है 


आपकी स्टोरी देखती है या फिर किसी अन्य सहेली के मोबाइल से आपकी स्टोरी देखती है ताकि आप समझ ना पाओ कि वह आपकी स्टोरी देख रही है। 



ऐसे ही 3 पॉइंट इस आर्टिकल मैं और बताए गए हैं जिससे आप जान सकते हैं कि कोई लड़की आपको याद कर रही है या नहीं इसको अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर share जरूर करना।


  1. लड़कियों के नंबर लिस्ट
  2. लड़की से video call करें
  3. लड़कियों का whatsapp नंबर


कोई लड़की जब  वो बार-बार आपकी प्रोफाइल पर आती है, लेकिन बात नहीं करती। आपकी स्टोरी देखती है लाइक करती है कभी-कभी ऐसा भी होता होगा कि ना कोई like ,ना कोई कमेंट लेकिन स्टोरी जरूर देखती होगी 

कोई लड़की आपको याद कर रही है

कभी-कभी  ऑनलाइन आती है और चली जाती है… आपको नोटिस करने के लिए। इसका मतलब बो आपको याद करती है लेकिन बता नहीं सकती।


 3. अचानक सपने में आना आपके।


कभी कभी जब कोई लड़की आपके अचानक सपने में आती है तो वह कहीं ना कहीं आपके बारे में जरूर सोच रही होती है और वह अचानक से कहीं पर दिख जाए तो इसका मतलब उसने आपको जरूर याद किया है। 



हालांकि कई सपने ऐसे भी होते हैं जिसमें हम जिस व्यक्ति के बारे में दिन में सोचते हैं उस एक्टिविटी के हिसाब से रात के सपने में वही व्यक्ति दिखाई देता है 


इस पर हम 100% विश्वास नहीं कर सकते लेकिन कुछ हद तक विश्वास कर सकते हैं लेकिन जिस लड़की से आप पहले मिल चुके है वो अचानक से सपने में आ जाए तो  उसके बारे में कुछ हद तक सोच सकते हैं


 4.  किसी व्यक्ति से आपके बारे में पूछना


जब कोई लड़की आपके बारे में आपके दोस्तों से या किसी और व्यक्ति से पूछती है तो इसका मतलब है कि वह आपको याद कर रही है 



आपके बारे में जानना चाहती है कभी-कभी ऐसा होता है कि यदि आप कुछ दिन तक लड़की को दिखाई नहीं देते तो उसका मन बेचैन होने लगता है और वह किसी बहाने से आपके दोस्तों से पूछती है कि दिखाई नहीं दे रहा आजकल कहां है।





No comments:

Post a Comment