sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Tuesday, May 4, 2021

आपके घर के आस पास कहां पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है जाने पूरी जानकारी

कोविड-19 के चलते लगभग सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया  जा रहा है ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि हमारे नजदीकी घर के आसपास के क्षेत्र में कहां पर वैक्सीनेशन सेंटर है उसका पता आप बहुत आसानी से लगा सकते हैं

कोरोना की वैक्सीन सेंटर कहां पर है कैसे पता करें.


वैक्सीनेशन का यह कार्य 1 मार्च से शुरू हो चुका था धीरे-धीरे अब सभी ग्राम पंचायतों के गांव में भी यह कार्य किया जा रहा है यदि आप गांव या शहर में रहते हैं तो आपके आसपास मैं कहां कहां पर वैक्सीन लग रही है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है


Corona vaccine लगाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है आपके यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड है तो आप उसकी मदद से वैक्सीन लगवा सकते हैं



कई राज्यों में तो 1 मई से 18 से 45 साल के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य शुरू हो चुका है 45 साल के व्यक्तियों को तो मार्च के महीने में ही वैक्सीन लग चुकी है लेकिन जो लोग रह गए हैं तो वह है अब लगवा सकते हैं



MyGovIndia ने सोशल मीडिया (twitter) पर ये जानकारी दी है। सरकार ने लिखा है कि WhatsApp पर MyGov Corona Helpdesk अब लोगों को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताएगा। हेल्पडेस्क हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसकी डिफॉल्ट लेंग्वेज अंग्रेजी ही होगी।


Corona वैक्सीनेशन सेंटर है



कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने के लिए कुछ आसान से तरीके स्टेप बाय स्टेप |


1. सबसे पहले हमको MyGov Corona Helpdesk का यह नंबर 9013151515 दिया गया है इस नंबर को अपने मोबाइल में किसी भी नाम से सेव कर ले


2. अब आपको अपना WhatsApp ओपन करना है

3. WhatsApp ओपन करने के बाद आपको इस नंबर 9013151515 को whatsApp पर add करना है जो कि आपने सेव किया किया है



4. नंबर add होने के बाद अब आपको इस नंबर पर whatsApp chat करना


5. चैट में आप सबसे पहले इसमें हाय, हेलो, नमस्ते ( Hi,Hello,Namaste) लिखकर chat करें.


6. जब रिप्लाई आएगा तो इसमें 9 ऑप्शन का रिप्लाई आएगा इसमें आप corona vaccine की जानकारी के लिए 1 लिख कर send कर दें



7. अब रिप्लाई में आपको 2 ऑप्शन आएंगे corona vaccine center के लिए आप 1 लिख कर कर send कर दें

8. इसके बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड (pine code) डालना है जो कि हर एक शहर का होता है


9. जैसे ही आप अपने शहर का pine code डालोगे तो आपको  कोरोना वैक्सीन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी


10. आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तब चैटबॉट CoWIN पोर्टल का link भी देगा। यहां से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।



Conclusions: तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने गांव शहर के नजदीकी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं बहुत आसान से , आपको इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके रखना है और इसके माध्यम से सारी जानकारी आपको मिलती रहेगी इसके बाद भी यदि आपको कुछ एक्स्ट्रा जानकारी चाहिए तो आप mapmyindia move app को डाउनलोड कर ले


No comments:

Post a Comment