sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Thursday, July 9, 2020

software kaya hai | What is software in hindi |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका inhinde.com में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सॉफ्टवेयर क्या हैं [ What is software ] होता है दोस्तों अगर आप कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं या फिर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं

सॉफ्टवेयर क्या हैं What is software in Hindi


परिभाषा सॉफ्टवेयर एक हमारे कंप्यूटर मोबाइल में यूज करने वाले कार्यक्रमों का सेट है  मतलब सॉफ्टवेयर एक यूज करने वाले क्रमबद्ध निर्देशों का संग्रह समूह होता है
software kaya hai  | What is software in hindi |
software kaya hai  | What is software in hindi |


जो एक अच्छे स्वच्छ तरीके से फंक्शन परिभाषित डिजाइन करने के लिए किया गया है सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और यूज करने वाले के बीच संचार करवाने का कार्य करता है

Software [ सॉफ्टवेयर ] को हम अपने कंप्यूटर मोबाइल मैं अपने कार्य को हल कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर को हम टच नहीं कर सकते ना ही उसे किसी भी तरह से छू सकते हैं



सॉफ्टवेयर की आवश्यकता
Needs of Software


जब हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल  को चालू करते हैं तब वह  सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही चालू होता है एवं उसके जो फंक्शन होते हैं वह एक सॉफ्टवेयर के द्वारा ही कंप्यूटर मोबाइल में लोड होते हैं

हम जो प्रोग्राम चलाते हैं वह सॉफ्टवेयर के द्वारा ही चलते हैं यहां तक के आप जो पोस्ट पर गए हैं यह भी एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही चल रही है अगर हमारे मोबाइल कंप्यूटर मैं सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो वह कुछ भी काम नहीं कर सकता |

वह मात्र एक  खाली डिब्बा हो जाएगा हमको हमारे मोबाइल कंप्यूटर को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर का होना बहुत आवश्यक है


सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software in Hindi)

System software
Application software

System software [ सिस्टम सॉफ्टवेयर ] हम  जो प्रोग्राम चलाते हैं उनको कंट्रोल (control) एवं मैनेज  (manage) करता है एवं हार्डवेयर ओर यूज करने वालों के बीच नियंत्रण का कार्य करता है ताकि उपयोग किए जाने वाला सॉफ्टवेयर अपना कार्य आसानी से कर सके सिस्टम


सॉफ्टवेयर के निम्न उदाहरण 
Example of software

   Android
   inter printer
   windows

Application software हमको अपने कार्य करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत पढ़ती है जिसको एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते हैं जैसे कि अगर हमको कोई लेटर लिखना है एवं प्रोग्राम देखना है तो उसके लिए हमको अलग अलग तरह के सॉफ्टवेयर को रखना होगा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण


Music player
Microsoft word
Microsoft Excel

Music player अगर आपको संगीता  गाना सुनना है  तो आप को अलग से म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का का उपयोग करना होगा

Microsoft word माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम अपने डॉक्यूमेंट के डिटेल्स (Details) रख सकते हैं और अगर आपको कोई नोट्स (notes) लिखना है या फिर आपको Resume बनाना है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा

Microsoft Excel अगर आपको कोई बिल बनाना होता है एवं मार्कशीट बनाने होती है नंबरों का रिकॉर्ड रखना होता है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा



No comments:

Post a Comment