sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Tuesday, October 15, 2019

Pradhanmantri fasal Bima Yojana | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरें |

नमस्कार दोस्तों inhinde.com  पर आपका स्वागत है आज के article में हम जानेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है और इसका लाभ हम कैसे ले सकते हैं यदि आप एक कृषक हैं खेती करते हैं तो आपको है जानना बहुत ही जरूरी है कि हम Pradhanmantri fasal Bima Yojana का फॉर्म कैसे भर सकते हैं 


यदि आप एक कृषक है तो आपको इस yojna के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है और जब आपको जानकारी होगी तभी आप Pradhanmantri fasal Bima Yojana का लाभ ले सकते हो आज के  इस article  में हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है आप इस article को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना और इस yojna से जुड़े तथ्य को ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के बाद आप भी इस yojna से लाभ ले सकते हैं

दोस्तों अभी आप पेंशन पाना चाहते हो वह भी 40 की उम्र में तो आपके लिए एक LIC की तरफ से नई पेंशन योजना शुरू की गई है जिसका नाम👉 सरल पेंशन योजना रखा गया है सरल पेंशन योजना के विषय में पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारी पोस्ट को जरुर पढ़ें लिंक ऊपर दी गई है



Pradhanmantri fasal Bima Yojana | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरें |

Pradhanmantri fasal Bima Yojana  की शुरुआत

भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत में अधिकतर लोग कृषि करते हैं  भारत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र कृषि पर ही आधारित है और कृषि करके ही अपने जीवन यापन करते हैं  केंद्र सरकार के  पूर्ण सहयोग से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 

  Pradhanmantri fasal Bima Yojana  की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को की थी यह योजना  किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी | किसानों को मददगार साबित होगी हर साल खरीफ की फसल प्राकृतिक आपदा बाढ़ पानी  और अधिक वर्षा से किसानों को अपनी फसलों का बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता इस नुकसान की भरपाई के लिए ही Pradhanmantri fasal Bima Yojana की शुरुआत की गई है

लेकिन ज्यादातर किसानों को इस yojna के बारे में जानकारी नहीं पता होती और वह इस yojna का लाभ नहीं ले पाते हैं आज हम आपको इस yojna की पूरी जानकारी दे रहे हैं आप इस yojna से जरूर जुड़िए और हो रहे फसलों की नुकसान का इस yojna के द्वारा भरपाई कीजिए
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है |Pradhanmantri fasal Bima Yojana

आए दिन किसानों की बढ़ती हुई समस्या को देखकर इस yojna की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार  के सहयोग से की गई है किसानों के हितों के लिए और उनकी रक्षा के लिए बनाई गई yojna भारतवर्ष में कृषि को बढ़ावा देना है आए दिन हो रही किसानों की बर्बादी आत्महत्या को रोकना इस yojna का पूर्ण उद्देश्य Pradhanmantri fasal Bima Yojana के तहत कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा बहुत सस्ते दरों  में करवा सकते हैं इस योजना में क्रियाविंत  करने के लिए लगभग 17600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है इस योजना के अंतर्गत बीमा भुगतान की जिम्मेदारी कृषि बीमा कंपनी के द्वारा संपन्न की जाएगी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक कागजात

 Pradhanmantri fasal Bima Yojana के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आपको यह जरूरी कागजात होना बहुत ही आवश्यक है आप इस फॉर्म को online भी भर सकते हैं यदि आपको online भरना नहीं आता तो आप किसी नजदीकी online वाले व्यक्ति के पास जाकर इस from को भरवा सकते हैं

1.  आधार कार्ड
2.  पहचान पत्र
3.  आवेदक की 2 फोटो
4.  पासबुक की फोटो कॉपी
5.  समग्र आईडी नंबर
6. बीज बोने का प्रमाण पत्र यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप अपने तहसील ब्लाक और पटवारी से संपर्क कर सकते हैं
7. जमीन का ब्यावरा खसरा रकबा नंबर


Pradhanmantri fasal Bima Yojana का फॉर्म दो तरीके से भर सकते हैं या तो आप online वाले के पास जाकर भरवा सकते हैं या आपका जिस बैंक में अकाउंट खुला हो आप उस बैंक में जाकर इस फॉर्म को लेकर भर सकते हो अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 011-23388911 पर संपर्क कर सकते हो |

 अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

PMFBY के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ बातें

1. फसल बुवाई के बाद 10 दिन के अंदर आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा
2. फसल काटने के 14 दिन बाद यदि किसी कारण       प्राकृतिक  आपदा या पानी के कारण फसल का नुकसान  होता है तो बीमा का लाभ आपको मिलेगा
3. फसल के बीमा का लाभ आपको तब मिलेगा जब आप की फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुआ हो

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम दरे

Pradhanmantri fasal Bima Yojana के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए निम्नलिखित दरे प्रदान की गई है

1. रबी की फसल : रवि की फसल के लिए प्रीमियम की दर  1.5% है इसके अंतर्गत गेहूं जौ, सरसों, चना, मसूर इत्यादि   सम्मिलित हैं|
2. खरीफ की फसल: खरीफ की फसल की प्रीमियम की दर  2% इसके अंतर्गत धान बाजरा ज्वार मक्का आदि फसल       आती हैं
3. बागवानी: बागवानी से हमारा अभिक्रिया बगीचे से बगीचे जैसे फूलों के बगीचे फल के बगीचे इन सभी पर पर 5% की दर से प्रीमियम भरकर आप अपने बगीचे का बीमा करवा सकते हैं

Pradhanmantri fasal Bima Yojana के अंतर्गत 3 वर्षों के अंदर ही देश के 50% किसानों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए सरकार ने 8,800 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है 

आपको बता दें कि यदि आपने किसी अन्य की जमीन भाड़े पर ली है खेती करने के लिए तो भी आप इस yojna का लाभ ले सकते हैं 

No comments:

Post a Comment