sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Friday, June 21, 2019

Motorola one vision price in India Motorola one vision sale date, मोटरोला वन विजन कीमत


Motorola one vision price in India, Motorola one vision 

 मोटरोला वन विजन कीमत






मोटरोला वन विजन भारत में लॉन्च हो गया है इसकी लांचिंग दिल्ली में हो रही एक इवेंट के दौरान की गई थी इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे शुरू की गई थी आपको बता दें कि Motorola one vision  स्मार्टफोन पिछले ही महीने ब्राजील में आयोजित एक इवेंट के time की गई थी लेनोवो के स्वामी की कंपनी ने Motorola one vision  स्मार्टफोन को लांच किया है मोटोरोला वन विजन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि होल पंच डिजाइन के साथ एक  Android प्रोग्राम का हिस्सा भी है मोटोरोला की खासियत देखें तो इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है और 25 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है जो कि ब्रांज ग्रेडियंट     सफ़ायर   ग्रेडियंट यह दोनों कलर स्मार्टफोन में दिए गए हैं।



Motorola one vision Motorola one vision price in India, Motorola one vision



Motorola one vision smartphone
Motorola one vision in India
Motorola one vision price


भारत में मोटोरोला वन विजन की कीमत ₹19,999 रखी गई है 27 जून दोपहर 12:00 बजे से सेल शुरू हो  जाएगी स्मार्टफोन सबसे पहले बिक्री के लिए ई कॉमर्स साइट Flipkart  पर बेचा जाएगा जो भी व्यक्ति इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है वही  ई कॉमर्स साइट Flipkart से ऑनलाइन ( online) हो सकता है |

Motorola one vision features

 Motorola one vision  मैं बहुत सारे features दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होंगे इस smart phones में डुअल सिम नैनो का उपयोग कर सकते हैं इस स्मार्टफोन एंड्राइड  पाई पर चलता है Motorola one vision में 6.3 इंच का फुल एचडी है जो कि (1080×2520 )पिक्सल के साथ है इसमें 4GB रैम दी गई है और स्टोरेज की बात करें तो 128GB स्टोरेज दिया गया है जो कि जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है इसमें डुअल कैमरा दिए गए हैं जो कि फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का दिया गया है और रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा काम करेगा|

मोटरोला वन विजन स्पेसिफिकेशन

सेल दिनांक > 27 जून
 स्माटफोन  >motorola one vision
 बैटरी क्षमता >3500 एमएएच
कैमरा > डुएल कैमरा
फ्रंट camera  > 25 मेगापिक्सल पंच होल के साथ
रियर camera) > 48 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल
रैम >        4GB
स्टोरेज > 128GB
रिजांल्यूशन > 1080 +2520 पिक्सल
 प्रोसेसर > 2.2 गीगाहर्टज ऑक्टा -कोर
 ओएस > एंड्राइड 9( pie) 
डिस्पले > फुल एचडी
साइज > 6.3 इंच
सिम > डुएल नैनो सिम
 फिंगरप्रिंट > उपलब्ध है
क्विक चार्ज> फास्ट चार्जिंग

वजन > 181 ग्राम






No comments:

Post a Comment