sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Saturday, May 11, 2019

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें| gadi ke number se malik ka address kaise pata kare गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी.


गाड़ी नंबर से मालिक की जानकारी, gadi number se malik ka naam online, gadi number se malik ka pata.




गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें| gadi ke number se malik ka address kaise pata kare  गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी.


नमस्कार दोस्तों.

            आपका हमारी इस inhinde साइट में स्वागत है.

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं आज हम आपको सरल से सरल तरीके से बताएंगे कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कहीं की भी gadi ke number se malik ka address नाम पता कर सकते हैं.


आज के time में internet की मदद से बहुत सारे काम घर बैठे ही कर सकते हैं  आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ेंगे तो आपको सारी जानकारी समझ में आ जाएगी और  इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी और अन्य पोस्ट पर पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस पोस्ट में हम सीखेंगे की gadi ke number se malik pata कैसे करें.


जरूर पढ़ें :     Aadhaar card कैसे डाउनलोड download  करें मोबाइल से


Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare. 


Gadi ke number se malik  का पता जानना चाहते हो तो आपको 3 तरीके हैं जिसके द्वारा आप गाड़ी नंबर से मालिक की जानकारी ले सकते हैं

1.पहला तरीका      App  की मदद से.

2.दूसरा तरीका      online के द्वारा.

3.तीसरा तरीका     SMS  की मदद से.

Gadi ke number se malik का पता लगाने के step ( तरीके) 


1. पहला तरीका: 


  • ऐप ( app) की मदद से गाड़ी के मालिक का पता लगाने के लिए आपको नीचे एक लिंक मिलेगी उससे आप उस एप्स (app) download कर लेना

App link👉👉Download app

जरूर पड़े:   सुकन्या समृद्धि योजना  


  • ऐप (app) को download करने के बाद आप इस ऐप को ओपन ( open) कीजिए
  • ओपन (open)   करने के बाद आपको सबसे पहले Search का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और उसमें फर्स्ट पर भी search Rc के ऑप्शन प पर क्लिक करना
  • search Rc पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा जो नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है



गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें| gadi ke number se malik ka address kaise pata kare  गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी.



  • अब आपको जिस गाड़ी (gadi)  के मालिक की जानकारी चाहिए उसकी गाड़ी नंबर ( number) इस कॉलम में सही सही डाल दे.
  • गाड़ी का नंबर ( number) डालने के बाद आपको नीचे search details पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप search Details पर क्लिक करोगे तो आपके सामने गाड़ी  के मालिक की जानकारी ओपन ( open) हो जाएगी.


2. दूसरा तरीका: 


  •  दूसरे तरीके से गाड़ी number   से मालिक की जानकारी देखने के लिए आपको नीचे दी गई इस website को ओपन  (open) कीजिए

Website :   👇  

Website link open



  • जब आप इस link को open करोगे तो आप इसकी website पर पहुंच जाओगे
  • जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपको सबसे पहले कॉलम में आपको गाड़ी का नंबर डालना है कुछ इस प्रकार MP05





गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें| gadi ke number se malik ka address kaise pata kare  गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी.


  • दूसरे कॉलम मैं आपको इस प्रकार नंबर डालना 6456
  • अब आपको लास्ट (last) कॉलम  में कैप्चा code भरना है तो आप कैप्चा कोड को सही-सही भर देना ध्यान रहे आपको कैप्चा कोड बार-बार गलत होता है इसका आप ध्यान से सही-सही भर दे
  • अब आपको नीचे की तरफ एक Check status का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप Check status पर क्लिक कर दे.


अब आपके सामने कुछ इस प्रकार जानकारी open हो जाएगी जो नीचे वाली photo में दिखाया गया




गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें| gadi ke number se malik ka address kaise pata kare  गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी.


3.तीसरा तरीका:  

अब आपके सामने गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने के लिए सबसे लास्ट तरीका एसएमएस s.m.s. के द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं Check statusके जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए इस नंबर 77 3829 9899 पर एक मैसेज करना है आप सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को ओपन कीजिए | उसमें capital letters मैं vahan Tipe कीजिए   इसके बाद मैं space दे दे इसकेे बात गाड़ी का नंबर डाल दे और मैसेज को सेंड कर दें

" Vahan<space> vehicle number & "

अब आपको कुछ समय बाद एक मैसेज प्राप्त होगा आपके नंबर पर उसमें गाड़ी के मालिक की जानकारी होगी इस तरह आप sms के द्वारा भी पता लगा सकते हैं.

दोस्तो  हमें उम्मीद है कि आज इस पोस्ट  के माध्यम से हमने सीखा की  Gadi ke number  से मालिक की जानकारी तथा Gadi ke number  से मालिक का नाम पता कैसे करें आपको  फिर भी आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें  comment box में जरूर करें ताकि हम आपकी परेशानी को सुलझा सकते आप से निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जरूर शेयर (shear)   करें तथा अपने WhatsApp group  तथा  Facebook पर भी जरूर shear करें ताकि सभी व्यक्ति जान सकें.


















No comments:

Post a Comment