sarkari yojna, technology, make money, tips and tricks ki jankari milegi

Breaking

Monday, April 27, 2020

जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे | jio phone me photo edit kaise kare

हेलो दोस्तों आपका हमारी inhinde.com पर स्वागत जियो फोन में फोटो कैसे बनाएं आपने सोचा होगा कि हम jio phone me photo edit kaise kare और भी कई सारे लोगों के मन में कई सारे सवाल होते हैं जैसे कि जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे यह सभी आप  जानना चाहते हैं तो यह  पोस्ट आपके लिए है 


जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे  | jio phone me photo edit kaise kare



इस पोस्ट के माध्यम से हम सीखेंगे की हम अपने जियो फोन में फोटो कैसे बनाते हैं और जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ना हम इस पोस्ट में आपको जियो फोन में फोटो एडिट करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी अपनी photo को अपने हिसाब से edit कर सकते हो

जियो फोन में  आपको वीडियो कॉलिंग करना नहीं आता है तो हमने आपके लिए एक पोस्ट लिखा है जिसमें बताया है कि आप जिओ फ़ोन से वीडियो कालिंग कैसे कर सकते हैं आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं पड़ा है तो एक बार जरूर पढ़ें लिंक ऊपर दी गई है

आपको बता दें कि हमारे भारत में jio phone चलाने वालों की संख्या एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 करोड़ से ज्यादा हो गई है jio का phone यूज करने बालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है jio phone एक स्मार्टफोन की तरह ही काम करने वाला फोन है लेकिन स्मार्टफोन के जैसे इसमें बहुत सारे फीचर्स नहीं दिए गए हैं और ना ही हम इसमें ज्यादा app download कर सकते हैं


समग्र आईडी कैसे download करे
लड़कियों के मोबाइल नंबर लिस्ट 2021
ladki se baat karne wala video calling app

jio phone me photo edit kaise kare
जियो फोन में फोटो कैसे बनाएं

दोस्तों jio phone में photo edit करने के दो तरीके आपको मिल जाते हैं इसमें आपको एक तरीका मिलता है जो कि offline होता है और दूसरे तरीके में हम onlion तरीके से photo को edit कर सकते हैं तो हम सबसे पहले offlion तरीके से कैसे photo edit  कैसे करते हैं वह सीखते हैं

Step 1. सबसे पहले आपको अपने jio phone की gallery को open  करना है

Step 2. Gallery open करने के बाद आपको जिस photo को edit करना है उस photo को select कर लेना है 


Step 3. Photo select करने के बाद आपको option के  बटन  पर क्लिक करना  करना है  

step 4. इसके बाद दूसरे नंबर पर आपको photo edit करने का option खुल जाएंगे |


Step 5. जैसे ही आप edit के option पर क्लिक करोगे तो आपके सामने चार option  खुल कर आ जाएंगे इसमें आप अपनी photo को edit कर सकते हो
  1. फोटो को crop कर सकते है
  2. फोटो को rotate कर सकते हैं
  3. फोटो को zoom कर सकते हैं
  4. फोटो में effect डाल सकते हैं

दोस्तों यदि आप जियो फोन में अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते है तो आप बहुत आसानी के साथ बदल सकते है ये तरीका onlion है 

आप बिना किसी apps की मदद से  यह काम कर सकते हैं इसके लिए हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें उसने बताया है जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें

आपको अभी भी कुछ समझ में ना आए तो हमारी नीचे दी गई video को देख सकते हो जिसने हमें online तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं आप जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदल सकते हैं 




Online photo ko edit kaise kare
ऑनलाइन फोटो को एडिट कैसे करें

Jio phone में photo को onlion तरीके से भी photo को edit कर सकते है बहुत ही आसानी से  photo को onlion तरीके से edit करने के लिए  आपको कुछ नीचे step बताए गए हैं आपको ध्यान से पढ़ना है 

Step 1.  आपके jio phone में data उपलब्ध होना चाहिए और data कनेक्शन को on होना चाहिए
Step 2. अब आपको google को open करना है

Step 3. इसके बाद आपको  online photo editing वाली website जैसे
कि Photofunia.com  को open करना है


Step 4. जैसे ही आप इस website को open करोगे तो आपके सामने कई सारे फोटो फ्रेम देखने को मिलेंगे इनमें से आप जिस में भी अपनी photo को edit करना है आप कर सकते हैं


Step 5. इसके लिए आपको किसी भी एक फोटो फ्रेम को है select करे और उसके बाद आपको  choose file का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है


Step 6. आप अपनी gallery में से किसी photo को select कर ले और नीचे Go का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें   

Step 7. इसके बाद आप की photo कुछ प्रोसेस लेने के बाद edit हो जाएगी इसके बाद आप download के option पर क्लिक  कर उस photo को download कर सकते हैं

Jio phone me photo ka background chnge kare
फोटो से वीडियो कैसे बनाये
ऑनलाइन फोटो एडिट करे आसान तरीके से
मोबाइल से पैसे कैसे कमाये

जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे

jio phone me photo par naam kaise likhe

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि आप अपने जियो फोन में किस तरीके से अपने फोटो में अपना नाम लिख सकते हैं नीचे आपको कुछ तरीके बताए गए हैं आप को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप पढ़ना
  • आपको सबसे पहले अपने जियो फोन पर data को on कर देना है
  • अब आपको अपना एक ब्राउज़र open कर लेना हैं
  • अब आपको addtext.com सर्च करके open करना है


  • अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमें आपको from Device  के  option पर क्लिक करना है

  • हम आपको अपनी gallery में से एक photo को अपलोड करना है 
  • इसके बाद आप text के option पर क्लिक करके अपने photo में नाम लिख सकते हैं 

  • अब आपको next के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने ही download का option आ जाएगा

  • download के option पर क्लिक करके उस photo को download कर सकते हैं

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप jio phone me photo edit  करना सीख चुके हैं   जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे इस पोस्ट में हमने आपको जियो फोन में फोटो कैसे बनाएं दोनों तरीके बताए हैं 

आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन जिस तरीके से भी आपको अच्छा लगे का photo को edit कर सकते हैं आप हमें comment box में जरूर बताएं कि आपको कौन सा तरीका jio phone me photo edit करने का लगा आपका कुछ सुझाव या सवाल हो तो आप हमें comment box में जरूर बताएं



No comments:

Post a Comment